मालाखेड़ा कस्बे में रात्रि को कार में आए चोर एक मकान से संदूक को चुरा ले गए। जिसमें कीमती सामान पेंशन के दस्तावेज व सोने-चांदी के आभूषण रखे थे। यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना को लेकर पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है। पुलिस की उदासीनता को लेकर लोगों में नाराजगी भी है। इस बाबत मालाखेड़ा थाने में सुगन सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात्रि को 3 बजे मोहल्ले में चोर आने का शोर हुआ तो घर वालों की आंख खुली और बाहर निकलकर देखा कि उनके दादी का मकान जो सामने है। उसका मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। अंदर सामान बिखरा पड़ा है तथा संदूक भी गायब है। पीड़ित ने बताया कि संदूक में गहने कीमती सामान दस्तावेज तथा पेंशन के कागजात रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें:
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्ष-गांठ कल, राम मंदिरों में सजाएंगे झांकी