
मां-बाप के मर्डर की धमकी देकर नाबालिग को बनाता रहा हवस का शिकार, प्रेग्नेंसी से हुआ खुलासा
नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली से रेप का एक बड़ा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। कीर्ती नगर थाने के पास एक 25 साल के युवक पर 14 साल की बच्ची से रेप करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक युवक नाबालिग को डराता-धमकाता था और विरोध करने पर मां-बाप को मारने की धमकी देता था। मामले का खुसासा तब हुआ, जब नाबालिग प्रेगनेंट हो गई। पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और युवक की धर-पकड़ में लगी है।
प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
पुलिस जानकारी के मुताबिक, नाबालिग बच्ची की एक दिन अचानक तबीयत खराब हो गई। उसके माता-पिता उसे अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बच्ची प्रेग्नेंट है। इसके बाद लड़की से इस संबंध में जानकारी ली गई, तब बच्ची ने रेप की बात घर वालों को बताई।
घरवालों को जानता था आरोपी
बता दें कि पीड़िता का परिवार कुछ समय पहले ही कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया में शिफ्ट हुआ था। यहां से पहले वह मोती नगर रहता था। जानकारी के मुताबिक आरोपी मोती नगर से ही उन्हें जानता था और उनके पड़ोस में रहता था। मोती नगर में ही युवक ने बच्ची का रेप किया। आरोपी बच्ची के स्कूल में भी पहुंच जाता था।
डरा-धमकाकर करता था रेप
लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी ने बच्ची के साथ स्कूल में भी गंदी हरकत की थी या नहीं। अभी इसकी जांच कराई जा रही है। अभी तक की जांच बस यही जानकारी लगी है कि वह बच्ची को डरा-धमकाकर अपने घर या कहीं और ले जाता था। वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि आरोपी के बारे में काफी जानकारी मिल चुकी है, लेकिन उसे पकड़ा नहीं गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
20 May 2018 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
