
Jammu-Kashmir: Poonch में Pakistan ने संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, तीन नागरिकों की मौत
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के पुंछ जिले ( Poonch district ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां खारी गुलपुर सेक्टर ( Gulpur Sector ) में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर ( LoC ) पर पाकिस्तान सैनिकों ने गोलाबारी ( ceasefire violation by Pakistan ) कर दी। वहीं, भारतीय सेना ( Indian Army ) ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में 3 नागरिकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर हुई गोलीबारी में मोहम्मद रफीक का घर चपे में आ गया। जिसमें मोहम्मद रफीक(58) , उनकी पत्नी राफिया बी (50) और उनका बेटा (15/16) इरफान की मौत हो गई।
पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ एवं पर रजौरी जिलों में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना की ओर से इन क्षेत्रों में गोलीबारी की गई। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि एक खुफिया इनपुट मिलने के बाद सेना और सीआरपीएफ की टुकड़ियों ने साथ मिलकर कुलगाम के चिमर गांव में शुक्रवार तड़के ऑपरेशन शुरू किया। इसमें टीम ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
गोलाबारी के दौरान सेना के तीन जवान भी घायल हो गए हैं और उन्हें सेना के एक अस्पताल में ले जाया गया है। शीर्ष पुलिस सूत्रों ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकवादी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के थे। कथित तौर पर इसमें एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर भी शामिल है, जिसे आईईडी विशेषज्ञ माना जाता है। यह अपने
पाकिस्तानी हैंडलर्स से सीधे निर्देश लेता था।
सूत्रों ने कहा कि वह हाल के दिनों में सुरक्षा बलों के खिलाफ किए गए कई आईईडी हमलों के लिए वह जिम्मेदार था। इससे पहले कई मुठभेड़ों के दौरान वह सुरक्षा बलों के हाथ से निकलने में कामयाब रहा था। ऐसी ही एक घटना में वह एक एम 4 अमेरिकी राइफल को छोड़ गया था।
Updated on:
17 Jul 2020 11:34 pm
Published on:
17 Jul 2020 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
