scriptRahul Gandhi ने समझाया, China ने Ladakh में घुसपैठ के लिए यह समय क्यों चुना? | Rahul Gandhi explained, why did China choose this time to infiltrate Ladakh? | Patrika News

Rahul Gandhi ने समझाया, China ने Ladakh में घुसपैठ के लिए यह समय क्यों चुना?

locationनई दिल्लीPublished: Jul 17, 2020 07:17:18 pm

Submitted by:

Mohit sharma

Rahul Gandhi ने शुक्रवार को एक बार फिर Ladakh में Chinese army के साथ झड़प के मुद्दे पर सरकार को घेरा
China ने Infiltration के लिए यह समय इसलिए चुना, क्योंकि पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध अच्छे नहीं

Rahul Gandhi ने समझाया, China ने Ladakh में घुसपैठ के लिए यह समय क्यों चुना?

Rahul Gandhi ने समझाया, China ने Ladakh में घुसपैठ के लिए यह समय क्यों चुना?

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) ने शुक्रवार को एक बार फिर लद्दाख ( Ladakh ) में चीनी सेना ( Chinese army ) के साथ झड़प के मुद्दे पर सरकार ( Central Government ) को घेरा। उन्होंने कहा कि चीन ( China ) ने इस बार हमारी धरती पर घुसपैठ ( Infiltration ) के लिए यह समय इसलिए चुना, क्योंकि पड़ोसी देशों के साथ भारत की विदेश नीति ( India’s Foreign Policy ), आर्थिक संबंध अच्छे नहीं हैं। राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने अपने सीरीज के पहले वीडियो में इस समय देश की धरती पर चीन के घुसपैठ ( China’s intrusion ) करने के कारणों की विस्तार से व्याख्या की है।

Delhi minority commission की रिपोर्ट पर बोले Sanjay Singh- BJP ने दिल्ली में हिंसा भड़काई

v4.png

वह लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के हालात पर चीन से निपटने के सरकार के तौर-तरीके आलोचना करते आ रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार के उस दावे पर सवाल उठाए हैं, जिसमें कहा गया है कि चीन ने भारत में हमारी जमीन पर कब्जा या फिर घुसपैठ नहीं किया है।

India में Coronavirus से निपटने की जगी उम्मीद, Rohtak में 3 लोगों को दी गई Indigenous vaccine

v3.png

राहुल गांधी ने कहा कि सवाल यह है कि चीन ने इस आखिर इस कदम के लिए यह समय क्यों चुना। क्या यह भारत की ऐसी स्थिति है, जिस वजह से चीन ने इतना आक्रामक रवैया अपनाया। क्या इस समय ने उन्हें इस बात का आत्मविश्वास दिया कि वे भारत जैसे देश के खिलाफ ऐसा कदम उठा सकते है? केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसे समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश सिर्फ एक खास तरीके से सुरक्षित नहीं रहता, बल्कि विदेश संबंध, पड़ोसी बंधुता, अर्थव्यवस्था और लोगों के दृष्टिकोण से सुरक्षित रहता है।

Scindia, Digvijay, Shibu Soren सहित 61 Rajya Sabha Member 22 जुलाई को ले सकेंगे शपथ

v1.png

उन्होंने कहा कि बीते छह सालों में इन क्षेत्रों में भारत परेशान और नाकाम रहा है। और मैं इन सभी पर बात करूंगा। भारत की विदेश नीति के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा बाहर की दुनिया में कई देशों के साथ संबंध रहा है। हमारा अमेरिका के साथ संबंध था। अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी है, मैं कहूंगा और यह काफी महत्वपूर्ण है। हमारा यूरोप और रूस के साथ संबंध था।

Delhi: BJP Leaders बढ़े बिजली बिलों के मुद्दे उठाएंगे, Power companies के खिलाफ करेंगे आंदोलन

v.png

उन्होंने कहा, “आज हमारा रिश्ता लेन-देन का बन गया है। हमारा अमेरिका के साथ लेन-देन वाला रिश्ता है। हमारा रूस के साथ अशांत रिश्ता है। अब भारत के पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर आते हैं, पहले नेपाल, भूटान और श्रीलंका हमारे दोस्त हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को छोड़ पड़ासियों के साथ हमारे अच्छे संबंध थे और वे खुद को भारत के साझेदार के तौर पर देखते थे। आज नेपाल भारत से नाराज है, आप नेपाल जाइए और नेपाली लोगों से बातचीत कीजिए, आपको पता चलेगा कि जो हो रहा है, उससे वे क्षुब्ध हैं। श्रीलंका ने अपना बंदरगाह चीन को दे दिया है। मालदीव परेशान है, भूटान परेशान है। हमने अपने विदेशी दोस्तों और पड़ोसियों को नाराज कर दिया है।”

भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में, राहुल गांधी ने कहा, “यह हमारा गर्व था जिसके बारे में हम बात करते थे। आज 50 वर्षो में सबसे खराब आर्थिक वृद्धि है। 40-50 वर्षो में बेरोजगारी दर अपने ऊंचे स्तर पर है। हमारी मजबूती अचानक हमारी कमजोरी बन गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो