
नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ( Virendra Sehwag wife Aarti ) के साथ धोखाधड़ी ( fraud case registered ) का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ ही ईओडब्ल्यू सेल में शिकायत दर्ज कराई है। आरती का आरोप है कि उनके बिजनेस सहयोगियों ने जाली हस्ताक्षर के जरिये बैंक से 4.5 करोड़ का लोन लिया और फिर उसे नहीं चुकाया।
आरती सहवाग ( aarti sehwag ) ने अपनी शिकायत में सहयोगियों ने नामों का खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस ने आरती की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है।
यह है पूरा मामला
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ( Virendra Sehwag wife Aarti ) ने अपनी शिकायत में बताया है कि रोहित कक्कड़ नाम के शख्स की फर्म में वह पार्टनर थीं। यह फर्म दिल्ली के अशोक विहार में स्थित है।
आरती का कहना है कि इस फर्म के लोगों ने बिना उनकी जानकारी के उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया।
इस फर्म के लोगों ने एक अन्य फर्म से संपर्क किया और उन्हें यह भी बताया कि उनके साथ मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी जुड़ी हैं।
इतना ही नहीं उस फर्म पर आरती के फर्जी दस्तखत कर 4.50 करोड़ का लोन ले लिया और इसे लौटाया तक नहीं।
आरती ने इस मामले में रोहित समेत अन्य पांच लोगों की भी शिकायत दर्ज करवाई है।
आरती के मुताबिक जिस वक्त वह इस फर्म में पार्टनर बनीं थी तब तय हुआ था कि बिना उनकी अनुमति के कोई काम नहीं होगा, लेकिन उनके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ।
साथ ही गलत तरह से उनके नाम पर लोन लिया गया।
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल आरती सहवाग को धोखाधड़ी की जानकारी उस वक्त लगी जब उन्हें चेक बाउंस के मामले में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश होने का पता चला। हालांकि यहां से आरती ( aarti sehwag ) को जमानत मिल गई।
एसएमजीके एग्रो प्रॉडक्ट कंपनी ने लखनपाल प्रमोटर्स एंड बिल्डर कंपनी को एक ऑर्डर पूरा नहीं करने के बाद पिछले साल 2.50 करोड़ रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था।
आरती एमएसजीके में पार्टनर हैं। जिला कोर्ट में वाद दायर होने के बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, जिसको लेकर आरती सहवाग शुक्रवार को न्यायालय में पेश हुईं।
इसके बाद ही आरती ने अपने सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
Updated on:
13 Jul 2019 02:20 pm
Published on:
13 Jul 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
