scriptWest Bengal: भाजपा नेता की गाड़ी रोककर बम व गोलियों से हमला, हालत गंभीर | West Bengal: Attack On BJP leader Babu Master with bombs and bullets | Patrika News
क्राइम

West Bengal: भाजपा नेता की गाड़ी रोककर बम व गोलियों से हमला, हालत गंभीर

HIGHLIGHTS

Attack On BJP Leader: कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बासंती हाइवे पर भाजपा नेता बाबू मास्टर पर हमला किया गया।
बाबू मास्टर पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

Feb 13, 2021 / 11:16 pm

Anil Kumar

bjp_leader_babu_master.jpg

West Bengal: Attack On BJP leader Babu Master with bombs and bullets

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं और उससे पहले राजनीतिक हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार देर शाम कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बासंती हाइवे पर एक भाजपा नेता पर हमला किया गया। भाजपा नेता की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता बाबू मास्टर की गाड़ी रोककर उन पर बम व गोलियों से हमला किया गया।

घटना के दौरान भाजपा नेता का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को गंभीर अवस्था में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों की संख्या एक दर्जन के करीब था।

पश्चिम बंगाल में CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, बताया कब होगा लागू

इस घटना के बाद से एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, तृणमूल ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तर 24 परगना के मीनाखां इलाके में प्रभावशाली नेता बाबू मास्टर पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zaoj0

जांच में जुटी पुलिस

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता शनिवार की शाम को बसीरहाट में पार्टी की सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेने के बाद कोलकाता लौट रहे थे। इस बीच मीनाखां थाना अंतर्गत बासंती हाईवे पर जब एक ब्रेकर के पास उनका वाहन थोड़ा धीमा हुआ तो पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ी पर बम भी फेंका।

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा क़े लिए ममता सरकार का सफाया जरुरी : राज्यपाल

हालांकि, भाजपा नेता बाबू मास्टर को गोली नहीं लगी, लेकिन बम फटने की वजह से वे और उनका चालक बुरी तरह हो गए। वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। रक्तरंजीत अवस्था में दोनों को तुरंत कोलकाता ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गाड़ी में अन्य दो लोग सवार थे, जिन्हें चोट नहीं आई है।

इस मामले को लेकर जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि भाजपा नेता पर बदमाशों ने हमला किया है। घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zaocq

Hindi News / Crime / West Bengal: भाजपा नेता की गाड़ी रोककर बम व गोलियों से हमला, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो