
पत्नी ने नपुंसक कहकर मांगा तलाक, पति ने दूसरी महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर भेजा ससुराल
चेन्नई: चेन्नई में पति पत्नी के बीच एक अजीब मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने पति को नपुंसक करार देते हुए तलाक ले लिया। पति की मर्दानगी पर सवाल उठा तो उसने एक दूसरी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसका पूरा वीडियो अपनी पत्नी और ससुर के मोबाइल पर भेज दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हैदराबाद के लाल बहादुर नगर के रहने वाले विबावसु की शादी 2016 में मुतामिज नगर की अनुषा के साथ हुई थी। एमकेबी नगर की पुलिस इंस्पेक्टर डी चित्रा के मुताबिक शादी के बाद दोनों 15 दिनों तक साथ रहे। लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाने पर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहा है। कुछ दिन बाद अनुषा अपने माता-पिता के घर वापस आ गई। दोनों परिवारों ने अनुषा और विबावसु के बीच सुलह करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।
पत्नी ने तलाक का ग्राउंड लगाकर मांगा छुटकारा
जिसके बाद अनुषा ने फैमिली कोर्ट ने विबावसु से तलाक लेने के लिए याचिका लगाई। अनुषा ने तालाक में अपने पति विबावसु का नपुंसक होना बताया। विबावसु को जब तलाक के ग्राउंड का पता चला तो उसने पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप को झूठा साबित करने के लिए एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसका पूरा वीडियो पत्नी और ससुर के मोबाइल पर भेज दिया।
आरोपी पति को जेल भेजा गया
इंस्पेक्टर ने बताया कि सेक्स के दौरान विबावसु और उस महिला के साथ कमरे में एक और शख्स था जो रिकॉर्डिंग कर रहा था। विबावसु ने यह 5 मिनट का वीडियो बनवाया और इसे चेन्नई में रह रही अनुषा, उसके पिता और उसकी चाची को भेज दिया। उन लोगों ने विबावसु की इस हरकत पर उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। पुलिस की पूछताछ में विबावसु ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी ऐक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
Published on:
31 Jul 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
