21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: पहले उद्योग के दावे, अब समधी-समधन कर रहे जीतने पर जिला बनाने का वादा

कोई बड़ा उद्योग नहीं, जर्जर सड़कें, ट्रैफिक जाम जैसे मुद्दे आम

less than 1 minute read
Google source verification

डबरा

image

Sanjana Kumar

Nov 15, 2023

mp_election_bjp_and_congress.jpg

ग्वालियर जिले की डबरा सीट पर भाजपा से पूर्व मंत्री इमरती देवी और कांग्रेस से विधायक सुरेश राजे मुकाबले में हैं। समधी-समधन के आमने-सामने होने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है। दोनों जीत के बाद डबरा को जिला बनाने का वादा कर वोटर्स को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। 2018 में इमरती कांग्रेस सरकार में मंत्री बनी थीं। बाद में वे सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गईं। 2020 में हुए उपचुनाव में उन्हें सुरेश राजे से हार का सामना करना पड़ा।

अस्पताल में आइसीयू, जाम की समस्या, सीवर लाइन प्रोजेक्ट, सड़कों से उड़ती धूल बड़ी समस्या है। उद्योग क्षेत्र बनाने के दावे तो किए गए, लेकिन जमीन आवंटन भी नहीं हो पाया। भोजनालय चलाने वाले कमल सिंह का कहना है कि बस स्टैंड तक पर कोई सुविधा नहीं है। मेरे परिवार में किसी को भी लाड़ली बहना या वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही। व्यवसायी राजेन्द्र साहू का कहना है कि पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है।

प्रमुख मुद्दे/वादे

इमरती देवी (बीजेपी)

1. डबरा को जिला बनवाने की पुरजोरकोशिश की जाएगी। इससे क्षेत्र का विकास होगा।

2. गर्ल्स कॉलेज खोलने के साथ अस्पताल में आइसीयू और सीवर प्रोजेक्ट पर काम करना।

3. विपक्ष में होने के कारण सरकार नेक्षेत्र के विकास में अड़ेंगे लगाए।

प्रमुख मुद्दे/वादे

सुरेश राजे (कांग्रेस)

1. डबरा को जिला बनवाने की पुरजोरकोशिश की जाएगी। इससे क्षेत्र का विकास होगा।

2. गर्ल्स कॉलेज खोलने के साथ अस्पताल में आइसीयू और सीवर प्रोजेक्ट पर काम करना।

3. विपक्ष में होने के कारण सरकार नेक्षेत्र के विकास में अड़ेंगे लगाए।