ये भी पढ़े- एमपी के शहडोल में होगा 32 हजार करोड़ का निवेश, सीएम ने किया रिंग रोड बनाने का ऐलान इतने अवशेष मिले तो बनेगा नया मंदिर
पुरातत्व विशेषज्ञ डॉ. रमेश यादव ने मीडिया से बातचीत कर खुदाई के दौरान मिले मंदिर और अन्य चीजों की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान एक रोचक जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र से मंदिर के 80 प्रतिशत तक पत्थर या अवशेष मिलते हैं तो उन्हें जोड़कर एक नया मंदिर बनाया जा सकता है। डॉ. यादव ने आगे जानकारी दी कि इस क्षेत्र में मूर्तियां भी मिली हैं। इन मूर्तियों को दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर और दमयंती संग्रहालय दमोह में रखा गया हैं।
पुरात्तव विभाग को दोनी गांव से अब तक शिव, गणेश, अर्द्धनारीश्वर समेत करीब 35 मूर्तियां देवी देवताओं की मिली हैं। पुरातत्व विभाग के अनुसार, मंदिर की ऊंचाई करीब 70 फीट ऊंची रही होगी। पुरातत्व विशेषज्ञों की मानें तो, इन मंदिरों के जमींदोज होने के पीछे आक्रमण, मौसम या आसपास के लोगों द्वारा क्षति पहुंचाना आदि वजह हो सकते हैं।