24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने बड़े नेताओं के साथ फोटो किया ट्वीट

बीजेपी ने बड़े नेताओं के साथ आरोपी कांग्रेस नेता का फोटो ट्विटर पर शेयर बोला हमला...

2 min read
Google source verification
damoh.jpg

दमोह. दमोह में एक कांग्रेस नेता को 14 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस नेता का नाम नोशाद अली है जिसे नाबालिग से छेड़छाड़ करते वक्त हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रंगेहाथों पकड़ा था और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। कांग्रेस नेता के नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार होने पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए आरोपी की बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर कांग्रेस पर हमला बोला है।

14 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप
14 साल की पीड़ित नाबालिग ने अपनी शिकायत में बताया है कि 31 मई को वो करीब 3 बजे घर से जिला अस्पताल के लिए निकली थी। रास्ते में एक शख्स उसका पीछा करने लगा। पीड़िता ने जब इस बात को नोटिस किया तो वो बस स्टैंड की तरफ मुड गई। लेकिन शख्स वहां भी अपनी स्कूटी से पहुंच गया जिसके बाद वो जिला अस्पताल की तरफ मुड़ गई। पीड़िता के मुताबिक अस्पताल के गेट पर आरोपी सकूटी से उसके पास आया और स्कूटी पर बैठने का इशारा करते हुए कहा कि कहां तक पैदल जाओगी। नाबालिग ने उसकी बात को इग्नोर किया और अस्पताल के अंदर जाने लगी तो फिर आरोपी ने उससे कहा कि कहां तक धूप में पैदल जाओगी गाड़ी पर बैठ जाओ। ये देखकर दीपक नेमा और सत्यम चौरसिया समेत अन्य लोग आ गए जिन्होंने उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें- सिंधिया के गढ़ में दिग्विजय की हुंकार, कहा- भाजपा में 'महाराज' से भाईसाहब बने सिंधिया

बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला
वहीं आरोपी नोशाद के छेड़छाड़ के आरोप में पकड़े जाने के बाद कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि नोशाद अभी पार्टी में किसी भी पद पर नहीं है। वो पूर्व में कई पदों पर जैसे यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय कार्डिनेटर, आईटी अध्यक्ष और आईटी सेल सचिव रह चुका है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर ट्वीट कर हमला बोला है। मध्यप्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल से आरोपी नोशाद की कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो शेयर की गई है।

देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर छाया बागेश्वधाम महाराज का 'मोर' डांस