20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़ा हादसा, फिर गिरी ट्रेन, चार डिब्बे पलटने से मचा हड़कंप, आधा किमी तक टूटा ट्रेक

Damoh Train accident ट्रेन के चार डिब्बे ट्रेक पर ही पलट गए जिससे हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

deepak deewan

Aug 14, 2024

Damoh Train accident in MP, four coaches overturned on the track

Damoh Train accident in MP, four coaches overturned on the track

Damoh Train accident Latest News Train accident Damoh मध्यप्रदेश में एक बार फिर ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है। बुधवार को एक ट्रेन फिर बेपटरी हो गई। ट्रेन के चार डिब्बे ट्रेक पर ही पलट गए जिससे हड़कंप मच गया। यह रेल हादसा दमोह में हुआ जिसके कारण आवागमन बंद हो गया। बताया जाता है कि हादसे में रेलवे ट्रेक को खासा नुकसान पहुंचा है। पटरियों और स्लीपर के साथ ओएचई के खंभे भी टूट गए हैं। करीब आधा किलोमीटर तक के ट्रेक में खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।दैवयोग से गुड्स ट्रेन के साथ यह दुर्घटना हुई जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

दमोह के पथरिया के पास गुड्स ट्रेन पटरी से उतर गई। शाम करीब 6.30 बजे यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि कटनी से सागर जा रही गुड्स ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में कोयला भरा था।

यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को क्यों नहीं मिले बड़े जिले, ट्वीट ने मचाई हलचल

ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण सागर दमोह कटनी रेल मार्ग बाधित हो गया है। यहां से आवागमन बंद कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को अभी आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि जमीन धंसकने के कारण यह हादसा हुआ। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी इटारसी में एक यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई थी।

यह भी पढ़ें : सीएम को राखी बांधनेवाली बहनें निहाल हुईं, गिफ्ट में साड़ी के साथ मिला हजारों का लिफाफा

दमोह में घटना की जानकारी लगते ही जबलपुर से अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। एनकेजे कटनी से दुर्घटना राहत गाड़ी (एआरटी) को भी तत्काल रवाना किया गया।