18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या या हादसा : 3 माह के मासूम के साथ जिंदा जली मां, मायके वालों ने लगाया बड़ा आरोप

दिलदहला देने वाली घटना में मां और तीन महीने के मासूम की जिंदा जलने से मौत, घटना के वक्त घर पर अकेले थे दोनों..

2 min read
Google source verification
damoh.png

,,

दमोह. दमोह में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना कंजरा गांव की है जहां मंगलवार को एक घर में मां और उसका तीन महीने का मासूम जिंदा जल गए। घटना हादसा है या फिर हत्या इस बात की तफ्तीश पुलिस कर रही है। महिला के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं घटना के बाद महिला के पति की तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- मास्टर जी का 'मास्टर' प्लान, 2200 की सैलरी से बना लिए 5 करोड़

घर पर अकेले थे महिला और मासूम
कंजरा गांव में रहने वाले ज्योति लोधी घटना के वक्त अपने तीन साल के बेटे के साथ घर पर अकेली थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान घर में आग लग गई और मां बेटे आग में जिंदा जल गए। आग लगने की पता चलते ही आसपड़ोस के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन जब वतक आग बुझ पाती मां और मासूम दोनों की मौत हो चुकी थी। ज्योति की शादी 3 साल पहले धर्मेंद्र सिंह लोधी से हुई थी। पति धर्मेंद्र विद्युत केन्द्र में ऑपरेटर का काम करता है। बताया ये भी जा रहा है कि महिला ज्योति मकान के ऊपरी हिस्से में रहती थी और नीचे उसकी देवरानी रहती थी। सास-ससुर खेत पर बने मकान में रहते हैं और घटना के वक्त सभी खेत पर ही थे। घटना की खबर लगने के बाद पति धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें- KBC में जीते थे 50 लाख, पैसों की खातिर पति ने दे दिया तीन तलाक

हत्या या हादसा ?
मृतका ज्योति के परिजन ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है और वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि घटना के वक्त वो सभी खेत पर थे और जब घटना की सूचना मिली तो भागते हुए घर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अब ये हत्या है या हादसा फिलहाल पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है। नायब तहसीलदार, एफएसएल अधिकारी ने भी मौके का मुआयना किया है।

देखें वीडियो- आखिर बुर्के में क्यों घूम रहा था युवक ?