MP Crime News: जमीनी विवाद में एक माह पहले मारपीट से गुस्साए युवक ने बांसा तारखेड़ा में होमगार्ड, उसके बेटे और भतीजे की हत्या (Triple Murder) कर दी। घात लगाकर बैठे हमलावरों ने सोमवार सुबह दमोह से कोचिंग कर लौट रहे बेटे उमेश विश्वकर्मा (24), भतीजे विक्की विश्वकर्मा (23) को सरेराह गोली मार दी।
आरोपियों ने राजीनामे के बहाने होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा (50) को घर बुलाया। तलवार से काट डाला, घायल पर भी रहम नहीं आया तो गोली मार दी। आरोपी राजा विश्वकर्मा, भाई सजल और चाचा गोलू फरार हैं।
आरोप है कि रमेश ने 24 मई को एसपी और कलेक्टर को आवेदन देकर सुरक्षा मांगी। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि हत्या (Triple Murder) का केस दर्ज कर पांच टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। एक माह पहले मारपीट के मामले में दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज हुए।
रमेश के भाई ब्रजेश का कहना है कि आरोपी राजा मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में बिल्डर के यहां ड्राइवर है। राजा ने साजिश रची, वही हथियार लाया। उसके साथ भाई सजल और चाचा गोलू ने उमेश और विक्की की गोली मारकर हत्या की। इसके बाद घर बुलाकर रमेश की हत्या की। चाचा राजेंद्र ने बताया कि सुबह 6 बजे बेटे सौरभ के मोबाइल पर राजा का फोन आया। उसने कहा था कि आज रमेश और उनके परिवार के लोगों की हत्या करेगा। राजेंद्र ने बेटे को 100 नंबर पर पर पुलिस को सूचना देने को कहा, ताकि वे उमेश और विक्की को दमोह ही रोक लें।
Updated on:
25 Jun 2024 08:13 am
Published on:
25 Jun 2024 08:12 am