
MP News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 150 साल पुराना बरगद का पेड़ 20 परिवारों की आय का जरिया बना हुआ है, लोगों का कहना है कि जो इस पेड़ की छांव से गुजरता है, उसके घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती। यही कारण है कि बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालु इस पेड़ के नीचे से गुजरते ही नहीं है, बल्कि यहां रुककर आराम भी करते हैं। बरगद के पेड़ के चमत्कार कर देंगे हैरान
मध्य प्रदेश के दमोह जिले की हटा तहसील के हारट गांव में है 150 साल पुराना बरगद का पेड़। इस पेड़ के नीचे रहते हैं 20 परिवार। उनका कहना है कि इस पेड़ पर बागेशवर बाबा का आशीर्वाद है, यही कारण है कि इसके नीचे रहकर वे कभी भूखे नहीं रहे। इस पेड़ की छांव में रहकर ही वह अपनी आजीविका चला रहे हैं। इसकी डालियां 40 फीट तक पूरी सड़क को ढंके हुए हैं। इससे छतरपुर मार्ग से आने वाले सैकड़ों लोग इसी पेड़ की छांव में रुकते हैं। अपने परिवार के साथ आराम करते हैं। यहां लगी फलों की दुकानों से खाने-पीने समेत अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं।
Updated on:
07 Jun 2024 01:32 pm
Published on:
07 Jun 2024 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
