26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Snakes in a House: एक के बाद एक इस घर से निकलने लगे 3-5 फुट लंबे जहरीले सांप, खबर पढ़कर रह जाएंगे हैरान

poisonous snake in house : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदुखेड़ा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर की दहलीज पर सांप नजर आया। ये जहरीला सांप था। हैरान करने वाली बात ये है कि ये जहरीला सांप वहां अकेला नहीं था, बल्कि उसका पूरा कुनबा वहां एक साथ नजर आया...

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Sanjana Kumar

Feb 26, 2024

snake_in_a_house_people_afraid_snake_catchers_caught_the_poisonous_snake.jpg

snake

poisonous snakes family in a house: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदुखेड़ा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर की दहलीज पर सांप नजर आया। ये जहरीला सांप था। हैरान करने वाली बात ये है कि ये जहरीला सांप वहां अकेला नहीं था, बल्कि उसका पूरा कुनबा वहां एक साथ नजर आया। सुबह 10 बजे घर के अंदर चाय की चुस्की ले रहे परिवार के सदस्य एक सांप को देखकर चिल्लाते चीखते बाहर निकल रहे थे कि दरवाजे पर उन्हें एक और सांप बैठा नजर आया...फिर क्या था एक के बाद एक जहरीले सांप को निकलता देख ये परिवार ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए...

दमोह जिले के तेंदुखेड़ा में नगर के वार्ड क्रमांक 9 में बने एक घर में उसे समय अपरा तफरी का माहौल बन गया। जब एक के बाद एक जहरीले कर सांपों का निकलना शुरू हुआ। गनीमत यह रही कि जब घर में पहला सांप निकला तो घर वालों ने नगर की स्नेक कैचर गोविंद पाटकर को कॉल कर दिया। जिसके बाद पाटकर उस घर में मौजूद रहे, जहां पर एक के बाद एक सांप निकलने लगे।

जानकारी के मुताबिक इस घर से निकले सांपों में तीन सांप 3-3 फुट के और एक 5 से 6 फुट का बताया जा रहा है। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे वार्ड नंबर 9 में सानू जैन के घर किचन में एक सर्प बैठा दिखाई दिया घर वालों ने किचन में सांप होने के कारण दहशत में आ गए। फोन लगाने के 10 मिनट के अंदर ही स्नेक कैचर जैन के घर पहुंच गए। जब उन्होंने घर में प्रवेश किया तो उन्हें दूसरा सर्प चौखट के पास बैठा दिखाई दिया उन्होंने दो सर्प पड़कर अलग-अलग डब्बों में बंद किया। इसके बाद जब चाय पी रहे थे तो घरवालों को तीसरा व चौथा सर्प भी नजर आ गया। इसके बाद दो डब्बे फिर बुलाए गए और इस प्रकार चारों सर्पो को अलग-अलग डब्बों में बंद कर नदी किनारे छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च से एमपी में, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election : चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री शाह की नसीहत, बताए चुनाव में जीत के टिप्स