CG Job Recruitment: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम एनएमडीसी लिमिटेड ने दंतेवाड़ा जिले सहित कर्नाटक के बेल्लारी जिले में स्थित लौह अयस्क खदानों के लिए तकनीकी पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती किरंदुल, बचेली (छत्तीसगढ़) और डोनीमलाई (कर्नाटक) कॉम्पलेक्स के लिए की जा रही है।
एनएमडीसी लिमिटेड ने फील्ड अटेंडेंट, मेंटेनेंस असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, एचईएम मैकेनिक, एचईएम ऑपरेटर, ब्लास्टर, एमसीओ, क्यूसीए सहित अन्य तकनीकी पदों पर सैकड़ों रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर न्यूनतम योग्यता मिडिल पास, आईटीआई या डिप्लोमा निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार एनएमडीसी की वेबसाइट में जाकर 14 जून 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले के युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि ‘‘यह भर्ती स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा माध्यम साबित होगी।
Updated on:
13 Jun 2025 05:57 pm
Published on:
13 Jun 2025 05:55 pm