
मौत की झपकी: खड़े ट्रक में घुस गयी कार, मौके पर ही हो गयी मौत
जगदलपुर. भानपुरी थाना क्षेत्र के बालेंगा में सोमवार की सुबह चालक को झपकी आने की वजह से सडक़ किनारे खड़ी ट्रक के अपनी कार से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। सभी मेकाज में भर्ती कराया गया है।
भानपुरी टीआई ने बताया कि रायपुर की तरफ से आ रही कार (सीजी 04 एफ 2244) में वीरेंद्र सिंह वाणी (50) सेसमा सिंह वाणी (35) विनीता जेनेट (26) आर्यन सिंह वाणी (16) बेला वाणी और बबली वाणी सवार होकर जगदलपुर की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान कार चालक वीरेंद्र सिंह वाणी को बालेंगा के नजदीक झपकी आ गई। कार का नियंत्रण बिगड़ा और सडक़ के किनारे खड़ी ट्रक (सीजी 20 एच 0951) से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का सामने का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक समेत छह लोग घायल हो गए।
सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। सभी को मेकजा ले जाया गया। यहां डॉक्टरो ंने चालक वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य पांच का इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग रायपुर के नेहरू नगर के निवासी है।
Published on:
09 Oct 2019 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
