10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत की झपकी: खड़े ट्रक में घुस गयी कार, मौके पर ही हो गयी मौत

भानपुरी टीआई ने बताया कि रायपुर की तरफ से आ रही कार (सीजी 04 एफ 2244) में वीरेंद्र सिंह वाणी (50) सेसमा सिंह वाणी (35) विनीता जेनेट (26) आर्यन सिंह वाणी (16) बेला वाणी और बबली वाणी सवार होकर जगदलपुर की ओर आ रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
मौत की झपकी: खड़े ट्रक में घुस गयी कार, मौके पर ही हो गयी मौत

मौत की झपकी: खड़े ट्रक में घुस गयी कार, मौके पर ही हो गयी मौत

जगदलपुर. भानपुरी थाना क्षेत्र के बालेंगा में सोमवार की सुबह चालक को झपकी आने की वजह से सडक़ किनारे खड़ी ट्रक के अपनी कार से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। सभी मेकाज में भर्ती कराया गया है।

दर्दनाक हादसा: तेज रफ़्तार ने हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, तीन की मौत

भानपुरी टीआई ने बताया कि रायपुर की तरफ से आ रही कार (सीजी 04 एफ 2244) में वीरेंद्र सिंह वाणी (50) सेसमा सिंह वाणी (35) विनीता जेनेट (26) आर्यन सिंह वाणी (16) बेला वाणी और बबली वाणी सवार होकर जगदलपुर की ओर आ रहे थे।

Video: नक्सल प्रभावित सुकमा में तैनात जवान ने दी 'पान सिंह तोमर' बनने की धमकी, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

इसी दौरान कार चालक वीरेंद्र सिंह वाणी को बालेंगा के नजदीक झपकी आ गई। कार का नियंत्रण बिगड़ा और सडक़ के किनारे खड़ी ट्रक (सीजी 20 एच 0951) से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का सामने का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक समेत छह लोग घायल हो गए।

बॉयफ्रेंड के झांसे में आकर उसने अपना सबकुछ सौंप दिया फिर दो साल तक वह...

सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। सभी को मेकजा ले जाया गया। यहां डॉक्टरो ंने चालक वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य पांच का इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग रायपुर के नेहरू नगर के निवासी है।

तीसरी पत्नी की भी हो गयी मौत, पुलिस ने पूछा तो कहा दुबली पतली और काली थी इसीलिए उसे मार दिया


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग