
दर्दनाक सड़क हादसा (Photo source- Patrika)
CG Accident: शनिवार को भोपालपटनम-चीकूड़पल्ली मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। चीकूड़पल्ली और अस्पताल के बीच स्थित इस मार्ग पर आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल युवक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर से चीकूड़पल्ली और सकनापल्ली गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीकूड़पल्ली निवासी पुनेम नागेश (30) बाइक से भोपालपटनम की ओर जा रहा था, वहीं सकनापल्ली निवासी यालम नागेश (24) चीकूड़पल्ली की ओर किसी काम से निकला था। तेज रफ्तार में दोनों की बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं।
CG Accident: टक्कर इतनी भयानक थी कि यालम नागेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पुनेम नागेश को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। दोनों गांवों में युवकों की असमय मौत से मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांवों में शोक का माहौल है।
Updated on:
29 Jun 2025 11:45 am
Published on:
29 Jun 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
