7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG assembly election 2023 : अरबों रुपए खर्च, फिर भी जमीन पर नहीं उतर रहा विकास

CG assembly election 2023 : दंतेवाड़ा निवासी विकास बघेल का कहना है कि दंतेवाड़ा में प्रतिवर्ष डीएमएफ और सीएसआर मद से 800 करोड़ से अधिक की राशि मिलती है। यह राशि खर्च भी हो जाती है, लेकिन इसका विकास दिखाई नहीं देता है।

3 min read
Google source verification
CG assembly election 2023 : अरबों रुपए खर्च, फिर भी जमीन पर नहीं उतर रहा विकास

CG assembly election 2023 : अरबों रुपए खर्च, फिर भी जमीन पर नहीं उतर रहा विकास

CG assembly election 2023 : छत्तीसगढ़ की सियासत में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट का बड़ा महत्व है। एक ओर यहां माता दंतेश्वरी शक्तिपीठ है, वहीं दूसरी ओर बैलाडीला की पहाड़ियों से निकल रहे श्रेष्ठ लौह अयस्क ने यश-कीर्ति देश-विदेश तक पहुंचाई है। यहां के लौह अयस्क से प्रदेश सरकार को अरबों रुपए रायल्टी देने वाला यह जिला व विधानसभा क्षेत्र स्वयं विकास की बाट जोह रहा है। (CG assembly election 2023) यहां की आबादी के 65 फीसदी से अधिक लोग गरीबीरेखा से नीचे का जीवनयापन करने को विवश हैं। आदिवासी बहुल यह सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। पत्रिका ने दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, कुआकोंडा, गीदम और बारसूर पहुंचकर लोगों से बातचीत कर जनमानस को टटोलने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े : CG election 2023: कर्नाटक की जीत पर CM ने भाजपा पर साधा निशाना , कह दी ये बड़ी बात

डीएमएफ और सीएसआर का विकास गायब

दंतेवाड़ा निवासी विकास बघेल का कहना है कि दंतेवाड़ा में प्रतिवर्ष डीएमएफ और सीएसआर मद से 800 करोड़ से अधिक की राशि मिलती है। (CG assembly election 2023) यह राशि खर्च भी हो जाती है, लेकिन इसका विकास दिखाई नहीं देता है। बचेली निवासी बबलू कश्यप कहते हैं कि बैलाडीला की खदानों से लौह अयस्क चूर्ण पाइपलाइन से भेजने के बाद बचा हुआ अपशिष्ट लाल मिट्टी किसानों और आम लोगों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। इससे प्रदूषण फैल रहा और लोग बीमार भी हो रहे हैं।

विकास अंतिम छोर तक पहुंचाने के सरकारी दावों की पोल दंतेवाड़ा शहर के नयापारा में खुल जाती है। वार्ड क्रमांक-12 के नयापारा और पातररास के बाशिंदों ने इन दोनों बस्तियों को नगर पालिका से हटाकर अलग ग्राम पंचायत बनाने का अभियान चला रखा है। (CG assembly election 2023) नयापारा निवासी श्याम सिंह, केशव प्रसाद, सत्यनारायण ठाकुर, पटेल बलराम नाग, जयलाल नाग, गोपाल व अन्य का कहना है कि कृषि योग्य जमीन पर काबिज किसानों को नगर पालिका की वजह से वन अधिकार पट्टा नहीं मिल रहा। पूर्व में पट्टा वितरण में भी भेदभाव किया गया। दंतेवाड़ा में पारंपरिक देवस्थलों की जमीन पर कब्जा हो रहा है। उनका अधिग्रहण किया जा रहा है।

वनभूमि को नजूल बना रहे हैं। सभी किसानी करते हैं, उनसे टैक्स नगरीय निकाय के हिसाब से ले रहे हैं। नयापारा में न तो स्ट्रीट लाइट है, न ही नल-जल योजना संचालित है। (CG assembly election 2023) नगरीय निकाय का हिस्सा होने के बावजूद यहां मोबाइल कवरेज तक नहीं मिलता है।

यह भी पढ़े : CG assembly election 2023 : 90 विधानसभा क्षेत्रों में अफसर नियुक्त , प्रदेश में चुनाव की तैयारियां हुईं तेज

सीएम की घोषणाओं पर अमल नहीं

कटेकल्याण के धीरू नाग बताते है कि मुख्यमंत्री ने 13 मई 2022 को भेंट मुलाकात में कटेकल्याण के लिए कई घोषणाएं की, जो अब तक मूर्त रूप नहीं ले सकी हैं। (CG assembly election 2023) यहां सालभर बाद भी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा व एटीएम शुरू नहीं हुआ है। इसी तरह 50 बिस्तर हॉस्पिटल व डिग्री कॉलेज भवन निर्माण का काम भी बंद पड़ा है।

एंबुलेंस तक नहीं बुला सकते

26 ग्राम पंचायतों वाले विकासखंड में रोड कनेक्टिविटी व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं। सड़कों के अभाव में एंबुलेंस पहुंचना तो दूर बीमारी, प्रसव और अन्य आपात स्थिति के लिए एंबुलेन्स के लिए कॉल तक नहीं कर पाते हैं। बारसूर निवासी राकेश का कहना है कि एजुकेशन हब के नाम पर गीदम से लगे जावंगा में तमाम शैक्षणिक संस्थाएं तो खुलीं, लेकिन काफी अव्यवस्थाएं हैं। (CG assembly election 2023) विकास के नाम पर गीदम, दंतेवाड़ा, बारसूर, बचेली, किरंदुल और नकुलनार में तो रोड किनारे कुछ दिखाई देता है, लेकिन अंदरूनी इलाकों में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।