CG News: बड़ी संख्या में अवैध एलईडी लाइट जब्त
गीदम-जावांगा मार्ग में की गई इस जांच के दौरान अवैध रूप से एलईडी लाइट लगाने वाले 21 बड़े वाहनों और 3 बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में
अवैध एलईडी लाइट भी जब्त की गईं। चालानी कार्रवाई में 22,500 का समन शुल्क वसूला गया।
ऐसेसरीज बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं
CG News: इसके साथ ही यातायात पुलिस वाहन चालकों को एलईडी लाइट न लगाने, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने,बिना
ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने, मालवाहक वाहनों में सवारी न ले जाने, नाबालिग को दोपहिया या चारपहिया वाहन न चलाने देने की समझाइश दी। इधर ऐसेसरीज बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।