18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: यातायात पुलिस नियमों के पालन को लेकर चला रही अभियान, वाहनों में एलईडी लाइट लगाने पर कार्रवाई

CG News: जांच के दौरान अवैध रूप से एलईडी लाइट लगाने वाले 21 बड़े वाहनों और 3 बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

CG News: सड़क दुर्घटनाओं और मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस लगातार नियमों के पालन को लेकर अभियान चला रही है। इसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 22,500 का समन शुल्क वसूला गया।

CG News: बड़ी संख्या में अवैध एलईडी लाइट जब्त

गीदम-जावांगा मार्ग में की गई इस जांच के दौरान अवैध रूप से एलईडी लाइट लगाने वाले 21 बड़े वाहनों और 3 बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध एलईडी लाइट भी जब्त की गईं। चालानी कार्रवाई में 22,500 का समन शुल्क वसूला गया।

यह भी पढ़ें: CG News: यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, तीन शराबी चालकों पर हुई कार्रवाई

ऐसेसरीज बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं

CG News: इसके साथ ही यातायात पुलिस वाहन चालकों को एलईडी लाइट न लगाने, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने,बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने, मालवाहक वाहनों में सवारी न ले जाने, नाबालिग को दोपहिया या चारपहिया वाहन न चलाने देने की समझाइश दी। इधर ऐसेसरीज बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।