28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंतेवाड़ा

CG News: उग्रवाद प्रभावित दंतेवाड़ा बना डिजिटल दक्षता का केंद्र, नव गुरुकुल से बदल रही तकदीर

CG News: इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उन्हें बाज़ार के लिए तैयार करना और पेशेवर रोज़गार सुनिश्चित करना है। पिछले साल, इस अभियान के तहत 30 छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और उल्लेखनीय प्लेसमेंट परिणाम देखे गए।

Google source verification

CG News: उग्रवाद प्रभावित दंतेवाड़ा ज़िला ‘नव गुरुकुल’ अभियान के ज़रिए कोडिंग भाषा में दक्ष युवाओं को बाज़ार के लिए तैयार करके अपनी नई पहचान बना रहा है। कलेक्टर कुणाल दुदावत कहते हैं कि नव गुरुकुल शिक्षा नगरी से चलाया जा रहा ज़िला-स्तरीय एक अभिनव अभियान है और इस पहल के तहत, हम 30-50 छात्रों का चयन आधुनिक तकनीकों जैसे कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर कौशल आदि में प्रशिक्षण के लिए करते हैं।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उन्हें बाज़ार के लिए तैयार करना और पेशेवर रोज़गार सुनिश्चित करना है। पिछले साल, इस अभियान के तहत 30 छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और उल्लेखनीय प्लेसमेंट परिणाम देखे गए। इस पहल के माध्यम से, हम दंतेवाड़ा के मौजूदा युवाओं को भविष्य की तकनीकों के लिए आवश्यक कौशल से लैस कर रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतर रोज़गार के अवसर मिल सकें और साथ ही कंपनियों को प्रशिक्षित कर्मचारी भी उपलब्ध हो सकें।

CG News: स्कूली बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, अंतरिक्ष तकनीक आदि जैसी आधुनिक तकनीकों से परिचित कराने के लिए, ज़िला प्रशासन ने एक विज्ञान केंद्र विकसित किया है और इसे स्कूली शिक्षा प्रणाली के साथ एकीकृत किया है। हम स्नातक और पॉलिटेक्निक (डिग्रीधारक) छात्रों को कोडिंग और अन्य आधुनिक तकनीक के क्षेत्र के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्हें ‘नव गुरुकुल’ के माध्यम से डेढ़ वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा।