26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ढाई सौ से ज्यादा हेक्टेयर का जंगल खत्म! वन विभाग कर रहा कटे पेड़ों की गिनती

CG News: खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह घटना बीजापुर जिले के वन संरक्षण और अतिक्रमण नियंत्रण की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: ढाई सौ से ज्यादा हेक्टेयर का जंगल खत्म! वन विभाग कर रहा कटे पेड़ों की गिनती

CG News: बीजापुर जिले के मद्देड़ रेंज के अन्नारम और मरीमल्ला के बीच वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण और अवैध कटाई का मामला सामने आया है। यहां हजारों की संख्या में मिश्रित पेड़ों को काटकर वन भूमि को साफ किया गया है, जिससे करीब ढाई सौ हेक्टेयर का जंगल खत्म हो गया।

CG News: सैकड़ों हेक्टेयर में फैले मिश्रित वनों की बर्बादी

मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव के दौरान वन भूमि माफिया सक्रिय हो गए थे और चुनाव आचार संहिता के दौरान इस अतिक्रमण को अंजाम दिया। अन्नारम और मरीमल्ला के बीच के जंगल में सैकड़ों हेक्टेयर में फैले मिश्रित वनों की बर्बादी हुई।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के बाद जब इस अवैध कटाई की सूचना मिली, तो उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए काटे गए पेड़ों की गिनती शुरू की और लट्ठों को निस्तार डिपो मद्देड भेजने की प्रक्रिया शुरू की।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर में लगातार बढ़ रही आबादी के बीच घट रहा है जंगल का रकबा, देखें तस्वीरें

काटे गए पेड़ों के ठूंठ की गिनती जारी

CG News: हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह घटना बीजापुर जिले के वन संरक्षण और अतिक्रमण नियंत्रण की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती है, और इस पर त्वरित और प्रभावी कदम की आवश्यकता है।

कृष्ण कुमार नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी मद्देड: अभी काटे गए पेड़ों के ठूंठ की गिनती जारी है। मिश्रित पेड़ो की कटाई की संभावना बल्लियों के लिए होने का संदेह है। हम इस मामले में संदेहियों की खोजबीन कर रहे हैं और कार्रवाई के लिए कदम उठाए जाएंगे।