8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, सरपंच संघ ने किया समर्थन

CG News: ग्राम पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण किये जाने की मांग को लेकर 17 मार्च से धरना पर बैठ लगातार आंदोलनरत हैं। दंतेवाड़ा ब्लॉक सरपंच संघ के पदाधिकारी धरना स्थल दुर्गा मंडप पहुंचे और सचिवों के आंदोलन को समर्थन दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, सरपंच संघ ने किया समर्थन

CG News: पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 17 मार्च से जारी है, जिसे अब सरपंच संघों का भी समर्थन मिल रहा है। सरपंच संघ ने पंचायत सचिवों की नियमितीकरण और शासकीयकरण की मांग को जायज ठहराते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर एकजुटता प्रदर्शित की। संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने हड़ताल खत्म करने की पहल नहीं की, तो सरपंच संघ भी सचिवों के समर्थन में हड़ताल शुरू करने पर मजबूर होगा।

CG News: नियमितीकरण-शासकीयकरण की मांग

शनिवार को दंतेवाड़ा ब्लॉक सरपंच संघ के पदाधिकारी धरना स्थल दुर्गा मंडप पहुंचे और सचिवों के आंदोलन को समर्थन दिया। सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जोगाराम मरकाम, उपाध्यक्ष कविता भोगामी, मटेनार सरपंच सुरेंद्र भास्कर, बालपेट सरपंच अकलबती नाग, सरपंच संघ के सचिव रवि तेलाम ने कहा कि पंचायत सचिवों पर अत्यधिक कार्यभार और मानसिक दबाव रहता है, जिसे देखते हुए सरकार को उनकी नियमितीकरण-शासकीयकरण की मांग को शीघ्र पूरा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: CG News: आंदोलन का सिलसिला जारी, सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायतों का कामकाज ठप

पंचायत के विकास कार्य ठप पड़े हैं…

CG News: सरपंच संघ ने कहा कि चुनाव से पहले इस मांग को 'मोदी की गारंटी' में शामिल करने का भरोसा दिया गया था, इसलिए अब इसे झूठा साबित होने से बचाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नए सरपंचों के कार्यभार संभालने के बाद से ही पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं और आम जनता अपने कार्यों के लिए भटक रही है।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग