7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 17 करोड़ की गुणवत्ताहीन सड़क के खिलाफ लामबंद, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

CG News: तकनीकी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से करोड़ों रुपए क्यों बन रही सड़क निर्माण की शिकायत लगातार हो रही है उसके बाद भी विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता है।

2 min read
Google source verification
तकनीकी अधिकारियों की लापरवाही (Photo source- Patrika)

तकनीकी अधिकारियों की लापरवाही (Photo source- Patrika)

CG News: केरलापाल से पोंगाभेज्जी पहूंच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन बनाए जाने की शिकायत की, सड़क में कई जगह पर अंधा मोड़ों को सीधा करने, खेती की जमीन में ठेकदार द्वारा गड्ढा खोदकर सड़क निर्माण के लिए में मिट्टी डाला गया है, जिससे कृषि भूमि में गड्ढे होने से खेती करने में दिक्कत होगी, इसलिए कृषि भूमि में ठेकेदार के द्वारा समतली कारण करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है।

CG News: ठेकेदार और भी मनमानी पर उतारू

बुधवार को कलेक्टर कार्यालय शिकायत करने पहुंचे पुनेम सोमा, दिरदो हुर्रा पुनेम चिंगा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार विनोद सिंह राठौर हमारे ग्राम पंचायत पोंगाभेज्जी तक बनाये जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बहुत ही गुणवत्ताहीन बनाई जा रही है, ज्ञात हो कि इस सड़क में मुरूम की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह पानी गिरने से दलदल हो जा रहा है।

उक्त सड़क निर्माण में ग्राम पंचायत की पुरानी सड़क के जैसा ही निर्माण किया जा रहा है। रबड़ीपारा पहाड़ी के पास, रबड़ीपारा गोठान के पास, सुनील के खेत के पास, बहुत ही अंधा, तिखा मोड़ है, जिसमें दुर्घटना होने की संभावना है, चूंकि अंधा मोड़ों को सुधार करते हुए सड़क को तकनीकी मापदंडों के अनुसार बनाया जाए।

यह भी पढ़ें: CG News: बेंगलुरु भगदड़ पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान, Video में देखें क्या कहा?

क्योंकि नए सिरे से सड़क बन रहा है तो इन मोड़ को सीधा बनाना बहुत जरूरी एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जबकि ठेकेदार ग्राम पंचायत के दौरान बनी सड़कों के अनुसार ही बनाया जा रहा है कहीं भी अंधे मोड़ को सुधारने की जरूरत नहीं उठाई जा रही है। नहीं विभाग के इंजीनियर और अधिकारी सड़क की निर्माण कार्य देखने के लिए जा रहे हैं जिसकी वजह से ठेकेदार और भी मनमानी पर उतारू है।

सड़क निर्माण की शिकायत

CG News: तकनीकी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से करोड़ों रुपए क्यों बन रही सड़क निर्माण की शिकायत लगातार हो रही है उसके बाद भी विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता है। इधर सड़क की मिट्टी डालकर तुरंत फैलाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे व अन्य ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांवों के लोगों का एक ही आने-जाने का रास्ता है। मिट्टी नहीं फैलाने से मिट्टी के डेरों की वजह से आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग