20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: वैज्ञानिकों ने फार्म का परीक्षण कर कीट प्रबंधन की दी सलाह, साथ ही जैविक नियंत्रण के उपायों की दी जानकारी

CG News: भ्रमण के दौरान किसान राजेश नाग के खेत में बैंगन की फसल में तना एवं फल छेदक कीट, खीरे की फसल में लाल कद्दू कीट तथा बरबटी की फसल में माहू का प्रकोप देखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: वैज्ञानिकों ने फार्म का परीक्षण कर कीट प्रबंधन की दी सलाह, साथ ही जैविक नियंत्रण के उपायों की दी जानकारी

CG News: केवीके के कृषि वैज्ञानिकों ने सुकमा विकासखंड के मुरतोंडा और अधिकारीरास में किसानों के खेतों का नैदानिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का नेतृत्व कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एच. एस. तोमर, पौध रोग विशेषज्ञ राजेंद्र प्रसाद कश्यप तथा कीट वैज्ञानिक डॉ. योगेश कुमार सिदार ने किया।

CG News: फसल में सैनिक कीट का प्रकोप

भ्रमण के दौरान किसान राजेश नाग के खेत में बैंगन की फसल में तना एवं फल छेदक कीट, खीरे की फसल में लाल कद्दू कीट तथा बरबटी की फसल में माहू का प्रकोप देखा गया। वहीं, किसान मित्र धरम नाग के फार्म में मक्का की फसल में सैनिक कीट का प्रकोप पाया गया।

इसके अलावा, धरम नाग के खेत में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कीट वैज्ञानिक डॉ. योगेश कुमार मेश्राम ने मक्का व मिर्च की फसल में लगने वाले शत्रु कीट एवं मित्र कीट की पहचान, उनकी अवस्थाओं तथा जैविक नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: खेती को बढ़ावा फिर भी घट रही दलहन की पैदावार पांच साल में एक लाख क्विंटल की भारी गिरावट

कीट नियंत्रण के लिए वैज्ञानिकों की सलाह

CG News: वैज्ञानिकों ने कीट की पहचान कर किसानों को प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने पर नीम तेल का छिड़काव करने की सलाह दी। यदि कीट प्रकोप अधिक हो जाए, तो निम्नलिखित कीटनाशकों में से किसी एक का छिड़काव करें-

इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी - 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी

प्रोफेनोफॉस 40% साइपरमैथ्रिन 4% ईसी - 30 मिलीलीटर प्रति 15 लीटर पानी

थायमथॉक्सम 25% वीजी - 6 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी

चूंकि ये कीट प्राय: सुबह के समय अधिक सक्रिय रहते हैं, इसलिए दवा का छिड़काव प्रात:काल करना अधिक प्रभावी होगा।