31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: युक्तियुक्तकरण पर रोक की उठी मांग, शिक्षकों ने कहा- 16 जून के बाद हो काउंसलिंग

CG News: प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को अवगत कराया कि वर्तमान में ग्रीष्मावकाश के चलते अनेक शिक्षक अपने गृह नगर अथवा अन्य स्थानों पर हैं, जिससे वे निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
युक्तियुक्तकरण पर रोक की उठी मांग (Photo source- Patrika)

युक्तियुक्तकरण पर रोक की उठी मांग (Photo source- Patrika)

CG News: ग्रीष्मावकाश के दौरान आयोजित हो रही युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग को लेकर उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए सर्वशैक्षिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बस्तर सांसद महेश कश्यप से सौजन्य भेंट की। संघ ने काउंसलिंग पर तत्काल रोक लगाने और इसे 16 जून के बाद आयोजित करने की मांग की।

CG News: भर्ती परीक्षा 13 जून को समाप्त

प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को अवगत कराया कि वर्तमान में ग्रीष्मावकाश के चलते अनेक शिक्षक अपने गृह नगर अथवा अन्य स्थानों पर हैं, जिससे वे निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 13 जून को समाप्त हो रही है।

यह भी पढ़ें: युक्तियुक्तकरण: DEO के आदेश से शिक्षकों में मची खलबली, फिर से नौकरी पर आई बात?

जिनकी संख्या लगभग 220 है, जबकि अन्य नवचयनित शिक्षकों की परीक्षाएं जून अंत तक चलेंगी। संगठन ने यह सुझाव भी दिया कि चूंकि बस्तर विकास प्राधिकरण का गठन क्षेत्र के समग्र विकास हेतु किया गया है, इसलिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को इसी प्राधिकरण के अंतर्गत लाया जाए।

2008 के सेटअप के अनुरूप पदस्थापना

CG News: साथ ही वर्ष 2008 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत सेटअप के अनुरूप स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना की जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, शैलेंद्र तिवारी, देवराज खूंटे, अखिलेश त्रिपाठी और लुदर्शन कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।