
CG News: दंतेवाड़ा जिले में रविवार को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संयात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दंतेवाड़ा ने आयोजित की, जिसमें शिक्षार्थियों को पढ़ने, लिखने और गणितीय समझ के तीन खंडों में परीक्षा देनी थी।
परीक्षा के लिए जिले के चारों विकासखंडों में कुल 455 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें ग्राम पंचायत स्तर के विद्यालयों को परीक्षा स्थल बनाया गया। इसके अतिरिक्त, जिला जेल में भी एक विशेष परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था, जहां 100 विचाराधीन बंदियों ने परीक्षा दी। ये वे बंदी थे, जिन्होंने जेल में 200 घंटे की साक्षरता कक्षा पूरी कर ली थी।
जिले में साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विकासखंड में मॉडल उल्लास साक्षरता केंद्र बनाए गए, जहां उल्लास सेल्फी जोन भी तैयार किया गया। शिक्षार्थियों को स्वागत कर परीक्षा में शामिल किया गया, जिससे परीक्षा में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस दौरान कई रोचक संयोग भी देखने को मिले।
ग्राम नागफनी में सास अमरबती यादव और बहू लक्ष्मी यादव ने साथ परीक्षा दी। वहीं ग्राम हितावर में पति-पत्नी कोसा और कोसी, ग्राम चोलनार में सुखराम मंडावी और मनी मंडावी भी परीक्षा में शामिल हुए। इसके अलावा, कुछ महिला शिक्षार्थी अपने दूधमुंहे बच्चों को साथ लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचीं, जिससे जिले में शिक्षा और साक्षरता के प्रति जागरूकता का सकारात्मक संदेश मिला।
जिला परियोजना अधिकारी डॉ.रत्नबाला मोहंती ने बताया कि 23 मार्च 2025 को हुई इस परीक्षा की निगरानी जिला और विकासखंड स्तर पर की गई। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहायक परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक और ग्राम नोडल अधिकारियों ने परीक्षा संचालन पर पैनी नजर रखी।
Published on:
24 Mar 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
