7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गैर आदिवासी समाज से विवाहित महिलाओं को न मिले आरक्षण, कटेकल्याण इकाई ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

CG News: सर्व आदिवासी समाज की कटेकल्याण इकाई ने गैर आदिवासी समाज से विवाहित महिलाओं को आरक्षण न मिलने की मांग को लेकर कटेकल्याण तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: सोमवार को सर्व आदिवासी समाज की कटेकल्याण इकाई ने गैर आदिवासी समाज में विवाहित महिलाओं को आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग को लेकर कटेकल्याण तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

CG News: आदिवासी समाज को हो रहा है नुकसान

सर्व आदिवासी समाज के कटेकल्याण इकाई के अध्यक्ष माड़का सोढ़ी ने ज्ञापन में कहा कि कुछ लोग अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षित कोटे का लाभ उठाने के लिए आदिवासी महिलाओं को बहला-फुसलाकर विवाह कर रहे हैं। जिससे जनजातीय समाज के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की शादियों का उद्देश्य केवल राजनीतिक लाभ उठाना होता है, जिससे आदिवासी समाज को नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें: CG News: छात्र की आत्महत्या को लेकर सर्व आदिवासी समाज का चक्काजाम, जानें क्या है पूरा मामला?

फर्जी जातियों से चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाने की मांग

समाज ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐसे महिलाओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने और फर्जी जातियों से चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाने की मांग की है। इस ज्ञापन को सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारी सुखराम पोड़ियाम, लच्छु कुडा़मी, मासा पोड़ियाम, श. समडू मण्डावी, कटेकल्याण कोया समाज अध्यक्ष छन्नू ताती समेत अन्य समाज पदाधिकारी और सदस्य भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने उपस्थित रहे।

दंतेवाड़ा के गीदम जिला इकाई ने भी सौंपा ज्ञापन

CG News: बता दें कि बीते सप्ताह सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा के गीदम जिला इकाई ने सभी अनुविभागीय कार्यालयों में ज्ञापन सौंपा गया था। इसे समाज ने अभिनव पहल बताया गया है। आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए किसी आदिवासी महिला के गैर आदिवासी समाज से विवाह उपरांत आदिवासी आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई है।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग