8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के कई राज्यों से आए सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर, दंतेवाड़ा जिले को विशेष पहचान दिलाने का किया अभिनव प्रयास

CG Tourist Place: देश सहित राज्य के विभिन्न जिले से आए सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर नुआ उजर कार्यक्रम में शामिल हुए। पर्यटन के क्षेत्र में दंतेवाड़ा जिले को विशेष पहचान दिलाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Tourist Place: देश के कई राज्यों से आए सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर, दंतेवाड़ा जिले को विशेष पहचान दिलाने का किया अभिनव प्रयास

CG Tourist Place: वैसे तो दंतेवाड़ा जिला स्थानीय कला, संस्कृति, पर्यटन, प्राकृतिक संसाधनों, पुरातात्विक महत्व के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। दंतेवाड़ा की इसी पहचान को कायम रखते हुए, जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा एक विशेष पहल करते हुए जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने एक अभिनव पहल नुआ उजर कार्यक्रम के रूप में की गई है।

CG Tourist Place: प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन

इस अभिनव पहल के तहत देशभर से सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स, यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया गया। जिसमें दिल्ली, जम्मू, लखनऊ सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों और दंतेवाड़ा के स्थानीय सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर भी शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले की प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करना था।

नुआ उजर के तहत 24 जनवरी से 27 जनवरी तक सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिदिन दंतेवाड़ा के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराकर विस्तृत जानकारी दी गई। नुआ उजर के तहत 24 जनवरी को मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर, कुम्हाररास जलाशय, माटीकला केंद्र सहित कुम्हार रास गांव का भ्रमण कर कुम्हारों की जीवनशैली और उनकी कला से परिचित कराया गया।

25 जनवरी को बचेली स्थित बैलाडीला की खदान, आकाश नगर, मलांगिर जलप्रपात का भ्रमण कर, यहां के खनिज संसाधनों एवं प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन कराया गया। 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का मौका मिला। जिसके पश्चात उन्हें ढोलकल गणेश मंदिर का ट्रैकिंग कराया गया और रात्रि में सातधारा जलप्रपात के समीप इंद्रावती नदी के तट पर इको कैंपिंग किया गया, जिसमें बोनफायर कर यहां की संस्कृति आदि के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: Dantewada: यहां की खूबसूरती आपको बना देगी दीवाना, दूर-दूर से दीदार करने आते हैं लोग, देखें Photos

दंतेवाड़ा की अनोखी परंपरा और सुंदरता

27 जनवरी की सुबह क्रिएटर्स द्वारा कैंपिंग साईट में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके पश्चात बारसूर में बत्तीसा मंदिर, मामा भांचा मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों का भ्रमण कर जानकारी ली गई। कार्यक्रम में सभी ने दंतेवाड़ा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने दंतेवाड़ा की प्रकृति, संस्कृति और पर्यटन स्थलों को करीब से समझा। दंतेवाड़ा की अनोखी परंपरा और सुंदरता ने सभी को गहराई से प्रभावित किया।

नुआ उजर में पहुंचे प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस अभिनव प्रयास ने दंतेवाड़ा को एक नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभरने का अवसर दिया है। यह पहल न केवल स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यटन के माध्यम से आर्थिक विकास के नए रास्ते भी खोलेगी। दंतेवाड़ा की खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति हर किसी को यहां आने के लिए आकर्षित करेगी।

संस्कृति और प्रकृति का एक समृद्ध केंद्र

CG Tourist Place: 'नुआ उजर' कार्यक्रम, जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल थी, जिसने दंतेवाड़ा के पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों को देशभर के दर्शकों तक पहुंचाने का काम किया। सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने यहां के अनुभवों को अपने प्लेटफॉर्म्स पर साझा करेंगे, जिससे दंतेवाड़ा को नई पहचान मिलेगी। यह पहल न केवल दंतेवाड़ा के पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी।

इस कार्यक्रम से प्रतिभागी न केवल दंतेवाड़ा की प्राकृतिक सुंदरता से प्रभावित हुए, बल्कि यहां की संस्कृति और लोक परंपराओं से भी जुड़ाव महसूस किया। दंतेवाड़ा जिला प्रशासन का यह प्रयास पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 'नुआ उजर' कार्यक्रम ने यह साबित किया कि दंतेवाड़ा न केवल एक पर्यटन स्थल है, बल्कि संस्कृति और प्रकृति का एक समृद्ध केंद्र भी है।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग