10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बचेली नगर पालिका की बड़ी छलांग, देश में 16वां स्थान हासिल

cleanliness survey 2024: हमारी टीम और नगरवासियों के सहयोग से बचेली स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर स्थिति में पहुंच चुका है। हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में और उच्च स्थान प्राप्त करना है।

less than 1 minute read
Google source verification
बचेली नगर पालिका (Photo source- Patrika)

बचेली नगर पालिका (Photo source- Patrika)

cleanliness survey 2024: नगर पालिका बचेली ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 16वां और राज्य स्तर पर 24वां स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि वर्ष 2023 में नगर पालिका की रैंकिंग राष्ट्रीय स्तर पर 515वीं और राज्य स्तर पर 122वीं थी। उस समय नगर की रैंकिंग शून्य मानी गई थी।

cleanliness survey 2024: व्यवस्थित रूप से सफाई कार्य को गति तेज

इस उल्लेखनीय सुधार के साथ बचेली ने स्वच्छता मापदंडों में उच्च रैंकिंग प्राप्त कर अपनी स्थिति को बेहतर किया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णा राव ने इस उपलब्धि का श्रेय पालिका कर्मियों और स्थानीय नागरिकों के सामूहिक प्रयासों को दिया। उन्होंने बताया कि 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों को गंभीरता से लेते हुए नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।

कचरे के भंडारण और निपटान की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया, सुबह के समय वार्डों का नियमित दौरा शुरू किया गया और नागरिकों से मिली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की गई। सीएमओ राव ने कहा, हमने 2023 के परिणामों को एक चुनौती के रूप में लिया और व्यवस्थित रूप से सफाई कार्य को गति दी। अब इसका परिणाम सामने है। हमारी टीम और नगरवासियों के सहयोग से बचेली स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर स्थिति में पहुंच चुका है। हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में और उच्च स्थान प्राप्त करना है।

लक्ष्य अब शीर्ष स्थान प्राप्त करना

cleanliness survey 2024: पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल ने कहा कि यह उपलब्धि सभी नगरवासियों की जागरूकता और पालिका प्रशासन की सतत मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बचेली का लक्ष्य अब आने वाले वर्षों में स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करना है और इसके लिए टीम लगातार कार्य कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग