
CG Election News 2023: कार्यकर्ताओं को साध रहे कांग्रेस- भाजपा के नेता
CG Election News 2023: विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अविजीत पहुंचे थे । उन्होंने कांग्रेस की पांच वर्ष की उपलब्धियों को बताते कहा कि छत्तीसगढ़ में सियासी बदलाव नहीं हुआ बल्कि मानसिक बदलाव हुआ है ।
भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोगों को एक सम्मान दिया है। छत्तीसगढिय़ा कहलाने का सम्मान, प्रतिष्ठा दी है । आदिवासी नृत्य जो उत्सव मनाया गए उसे शामिल किया गया, आदिवासी समाज को सम्मान दिया गया। धान खरीदी को बढ़ा कर दिया जा रहा है तेंदूपत्ता जिसे हरा सोना कहते हैं। जिसे छत्तीसगढ़ के एक बहुत बड़े हिस्से को उनका परिवार चलाने का साधन है उसे बढ़ाकर 4000 से 4400 प्रति मानक बोरा देंगे।
छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता जातिगत जनगणना की है यह जरूरी इसलिए है कि समाज में यह पता चलेगा कि समाज में आर्थिक और शैक्षणिक व्यवस्था वह सामने आऐगी। हमारे वादे फौलाद की तरह पक्के हैं जुमलेबाजी नहीं करते। माईजी के आशीर्वाद से कांग्रेस हमेशा ही सामाजिक समता, समरसता सामाजिक न्याय के लिए लड़ती रही है ।
Published on:
31 Oct 2023 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
