11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एक्शन मोड में खाद्य विभाग, फल विक्रेताओं को दी चेतावनी, कहा- लोगों के स्वास्थ्य से न करें खिलवाड़

Dantewada News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सड़े गले फलों को फिकवाया गया साथ ही केमिकल लगाए हुए फलों को ना बेचने व साफ सफाई बरतने की हिदायत दी है।

बचेली मुख्य बाजार में खाद्य विभाग का औचक निरीक्षण (Photo source- Patrika)
बचेली मुख्य बाजार में खाद्य विभाग का औचक निरीक्षण (Photo source- Patrika)

Dantewada News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सुस्मित देवांगन की टीम ने मंगलवार को बचेली मुख्य बाजार में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान बाजार में लगे फल विक्रेताओं की दुकानों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर गंदगी, खुले में रखे फल, एक्सपायरी पैकेजिंग फूड सामग्री बरामद की।

टीम ने मौके पर ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और किसी भी स्थिति में फलों पर केमिकल या प्रतिबंधित रंगों का उपयोग न करें। अधिकारी ने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं पाई गईं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CG News: राशन दुकान संचालकों को आठ महीने से भुगतान नहीं, वितरण बंद करने की चेतावनी..

Dantewada News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुस्मित देवांगन ने फल विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के ‘स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें, स्थानीय लोग जागरूक बने केवल ताजे और स्वच्छ फलों की ही खरीद करें।’

अधिकारियों ने दुकानदारों से लाइसेंस व स्वच्छता प्रमाण पत्र भी जांचे और कई दुकानदारों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। विभाग ने आगे भी ऐसे निरीक्षण अभियान जारी रखने की बात कही है। बता दे कि लंबे समय से शिकायत आने के बाद खाद्य विभाग ने उपरोक्त कार्यवाही कर दुकानदारों को चेतावनी दी है।