CG News: बारदाने का भुगतान भी नहीं, खाद्य संचालक से की शिकायत
शिकायत के मुताबिक जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में हर माह खाद्यान्न आवंटित होता है। इसके वितरण पर हर दुकान संचालक को मार्जिन मनी दी जाती है। इसके अलावा बारदाने का भी पैसा दिया जाता है। दोनों मिलाकर एक क्विंटल चावल के पीछे करीब 55 रुपए मिलते हैं।
वर्ष 2023-24 और 2024-25 के बारदाने की राशि और मार्जिन मनी अब तक
दुकानदारों को नहीं मिली है। इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ पीडीएस संचालक संघ के अध्यक्ष नरेश बाफना व अन्य लोगों ने खाद्य संचालक से की है।
आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा
दुकानदारों का कहना है कि मार्जिन मनी और बारदाने का पैसे नहीं मिलने से दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं। इसके अलावा दुकान संचालकों को भी आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। दुकान संचालित करने में परेशानी हो रही है। इसका असर राशन वितरण पर भी पड़ रहा है।