
ECGC PO Recruitment 2024: भारत सरकार द्वारा अधिकृत ईसीजीसी लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है। इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की है। इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।
ईसीजीसी में पीओ पद की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। (ECGC PO Recruitment 2024) 14 सितंबर को जारी हुई ECGC PO अधिसूचना 2024 के अनुसार कार्यकारी अधिकारी (जनरलिस्ट) के कैडर में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.ecgc.in/ पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ईसीजीसी पीओ के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। यहां कैटेगिरी वाइज सीटों का वितरण किया गया है। यहां अनारक्षित वर्ग (UR) के लिए 16 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 03, ओबीसी के लिए 11, एससी के लिए 06, एसटी के लिए 04 यानी कुल 40 सीटें आरक्षित हैं।
आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। (ECGC PO Recruitment 2024) अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अन्य सभी वर्गों को 900 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
फोटो
हस्ताक्षर
ECGC PO Recruitment 2024: उम्मीदवार ECGC की वेबसाइट https://www.ecgc.in/ पर जाएं।
“वर्तमान रिक्तियां” विकल्प चुनें और फिर “ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
नए पंजीकरण के लिए विकल्प चुनें और एक वैध ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।
आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र को पूरा करें और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान और हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
अब अंतिम भुगतान के लिए आगे बढ़ें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
भविष्य के उद्देश्यों के लिए ECGC PO 2024 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
Updated on:
19 Sept 2024 02:46 pm
Published on:
19 Sept 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
