scriptअनजान लाश के पीछे थी खतरनाक प्रेम कहानी, प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से करवाई पहले आशिक की हत्या | Girlfriend murder first boyfriend by help of second lover in dantewada | Patrika News
दंतेवाड़ा

अनजान लाश के पीछे थी खतरनाक प्रेम कहानी, प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से करवाई पहले आशिक की हत्या

मामला थाने में पंजीबद्ध होने के बाद बारसूर थाना प्रभारी सावन सारथी व अन्य ने इसमें मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली है।

दंतेवाड़ाOct 24, 2019 / 05:43 pm

Karunakant Chaubey

दंतेवाड़ा. चित्रकोट मार्ग पर 5 अक्टूबर को संदिग्ध हालत में एक शव मिला था। पूछताछ में पता चला कि युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में हितामेटा निवासी साधु कश्यप, अनिल यादव, मुंगबती को गिरफ्तार कर लिया है।

फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार और फिर बलात्कार, पढ़िए इस लड़की की दर्दनाक कहानी

आरोपियों ने बताया कि युवती ने अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी चाम सिंह को हितामेटा में बुलाया और वहां डंडे व कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर उसकी हत्या कर दी थी।

साजिश: गैर मर्द के प्यार में पागल पत्नी ने पति को दूध में जहर देकर मार डाला

मामला थाने में पंजीबद्ध होने के बाद बारसूर थाना प्रभारी सावन सारथी व अन्य ने इसमें मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली है। तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भी भेज दिया है।

Hindi News / Dantewada / अनजान लाश के पीछे थी खतरनाक प्रेम कहानी, प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से करवाई पहले आशिक की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो