26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री राघव मंदिर में मनाई गई देव स्नान पूर्णिमा, 108 कलशों से हुआ श्री जगन्नाथ त्रिमूर्ति का अभिषेक, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

Jagannath Temple: इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और सामूहिक पूजा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पुण्य लाभ प्राप्त किया।

less than 1 minute read
Google source verification
श्रीजगन्नाथ मंदिर में 108 कलशों से अभिषेक (Photo source- Patrika)

श्रीजगन्नाथ मंदिर में 108 कलशों से अभिषेक (Photo source- Patrika)

Jagannath Temple: लौहनगरी किरंदुल के श्री राघव मंदिर में श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में 11 जून को देव स्नान पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का पारंपरिक स्नान उत्सव श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मनाया गया।

Jagannath Temple: 108 पवित्र कलशों के जल से किया गया पंचामृत अभिषेक

यह आयोजन आगामी 27 जून को आयोजित होने वाली रथ यात्रा की पूर्व तैयारी का एक महत्वपूर्ण भाग है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष आरसी नाहक ने बताया कि इस विशेष अवसर पर भगवान का 108 पवित्र कलशों के जल से पंचामृत अभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरंभ हुए इस पूजन के बाद भगवान को शीतल वस्त्र धारण कराए गए और भव्य श्रृंगार के साथ भक्तों को दर्शन दिए गए।

यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2025: 27 जून से शुरू होगी भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा, जानें महत्त्व…

रथ यात्रा की आध्यात्मिक शुरुआत

Jagannath Temple: इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और सामूहिक पूजा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पुण्य लाभ प्राप्त किया। देव स्नान पूर्णिमा के बाद भगवान जगन्नाथ ’अनवस्था काल’ में विश्राम हेतु प्रविष्ट होते हैं और रथ यात्रा के दिन नवविग्रह स्वरूप में नगर भ्रमण करते हैं। इस तरह यह आयोजन रथ यात्रा की आध्यात्मिक शुरुआत को दर्शाता है।