
जगदलपुर. जिले के दो डिप्टी कलक्टर को फोन पर धमकी देने वाला अज्ञात शख्स उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) का होना बताया जा रहा है। पुलिस ने सीडीआर (कॉल डिटेल रिकार्ड) के आधार पर खुलासा किया है। अब आरोपी का पता लगाने उत्तर प्रदेश की पुलिस की मदद लेगी। गौरतलब है कि डिप्टी कलक्टर माधुरी सोम व गोकुल रावटे को 21 नवंबर को मोबाइल फोन पर धमकी मिली थी।
इसके बाद दोनों ही अधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराया था। जिस नंबर से फोन व मैसेज किया गया था, वह कहां से और किसने किया है इसका पता लगाने पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत साइबर सेल की मदद ली थी। साइबर सेल में जांच उपरांत सीडीआर रिपोर्ट सोमवार को बोधघाट पुलिस के सुपूर्द किया गया है।
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी सुरेंद्र बघेल ने बताया है सीडीआर रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों को धमकी भरा फोन उत्तरप्रदेश के जिला इलाहाबाद से किया गया था। यह नंबर किस व्यक्ति के नाम से है इसका पता लगाकर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
Published on:
26 Nov 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
