30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंतेवाड़ा

Naxal Attack: नक्सली हमले में शहीद जवानों को CM साय ने दिया कंधा, परिजनों से की मुलाकात

Naxal Attack: नक्सलियों द्वारा सोमवार को बीजापुर जिले में कुटुरू (अबेली गांव) में किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए आठ जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दंतेवाड़ा पहुंचे।

Google source verification

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कल बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले DRG जवानों के पार्थिव शवों को कंधा दिया। बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों के सीनियर अधिकारियों ने भी जवानों को अंतिम विदाई थी।

कारली पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस के आला अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री साय ने उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कायराना हमला न केवल हमारे जवानों पर, बल्कि लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे।