Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxali Arrest: NIA ने अरनपुर ब्लास्ट में शामिल खूंखार नक्सली को किया गिरफ्तार, 10 जवान समेत एक अन्य की हुई थी मौत

Naxali Arrest: बस्तर जिले से NIA ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। आरोपी 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर गांव के पास DRG जवानों से भरी वाहन को ब्लास्ट कर उड़ाने की घटना में शामिल था।

2 min read
Google source verification
Naxali Arrest

Naxali Arrest: अप्रैल 2023 में पेड़का-अरनपुर रोड पर एक बड़ा आईईडी ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 10 जवान समेत एक अन्य की मौत हुई थी। मामले में अब एनआईए ने बांद्रा ताती को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह इस हमले की साजिश में सीधे तौर पर शामिल था।

Naxali Arrest: तूफान वाहन पर लगाया गया था आईईडी ब्लास्ट

आईईडी के परिवहन के अलावा, वह घातक हमले को अंजाम देने के लिए मुख्य मॉड्यूल को सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स सहायता प्रदान करने में लगा हुआ था। यह हमला 26 अप्रैल 2023 को दोपहर करीब 1.20 बजे हुआ। जब नक्सलियों ने अरनपुर के पेड़का चौक के पास डीआरजी दल द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तूफान वाहन पर घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले साल इस मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। फरवरी 2024 में जांच का जिमा संभालने वाली एनआईए सीपीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है।

यह भी पढ़ें: Naxal Victims: हमारा पुराना बस्तर लौटा दीजिए… गृहमंत्री अमित शाह से मिले नक्सल पीड़ितों ने बयां किया दर्द, देखें Photos

बीजापुर व सुकमा में भी दी दबिश

Naxali Arrest: एनआईए ने गुरुवार सुबह सिर्फ बीजापुर के चार ठिकानों पर ही नहीं बल्कि सुकमा जिले के जगरगुंडा के एक ठिकाने पर भी छापा मारा था। एनआईए मुख्यालय से जारी प्रेस नोट में इस बात की पुष्टि की गई है। बताया गया कि बीजापुर और सुकमा जिले में छापामार कार्रवाई की गई। जगरगुंडा में जहां छापा मारा गया वहां से स्मार्ट फोन, सिम कार्ड सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।

मामला गजेंद्र मंडावी और लक्ष्मण कुंजाम की गिरफ्तारी से जुड़ा है। मई 2023 में बीजापुर पुलिस ने दोनों पर एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने इनसे 6 लाख रुपए की बरामदगी की थी। दोनों नक्सलियों के लिए पैसे जमा करने जा रहे थे।