15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंतेवाड़ा में एक साथ 14 वाहनों में लगाई आग, नक्सली घटना या फिर कुछ और.. पुलिस करेंगी खुलासा

Chhattisgarh News: रविवार सोमवार की दरमियानी रात को नक्सलियों द्वारा भांसी के मेसर्स एनसी नाहर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के बेस आफिस कैम्प में उत्पात मचाते हुए 14 वाहनों को खाक कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Naxalites set fire to 14 vehicles in Dantewada

दंतेवाड़ा में एक साथ 14 वाहनों में आग

बचेली। Dantewada News: रविवार सोमवार की दरमियानी रात को नक्सलियों द्वारा भांसी के मेसर्स एनसी नाहर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के बेस आफिस कैम्प में उत्पात मचाते हुए 14 वाहनों को खाक कर दिया । उन्होंने रेलवे दोहरीकरण के काम में लगे एक वाहन में आगजनी की।

इस घटना में कंपनी का करीब 4 से 5 करोड़ का नुकसान हुआ बताया जा रहा है इसके साथ ही कछुआ गति से चल रहे दंतेवाड़ा से बैलाडीला सडक़ निर्माण कार्य अब पूरी तरह से बंद पड़ गया है । मेसर्स एनसी नाहर कंपनी के मुख्य प्रबंधक शशिकांत झा ने बताया कि घटना में करोड़ों के वाहन और मशीन जल गई है कल रात से ही कर्मचारी डरे हुए है बाहर से आये तकनीशियन वापस जाना चाहते है । बारिश, तीज त्योहार और चुनाव के बाद काम में बड़ी मुश्किल से तेजी आई थी अब यह बन्द हो गया है । फिर से कार्य को गति प्रदान करने में कितना वक्त लगेगा कह नहीं सकते ।

यह भी पढ़े: जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या, 3 लोगों ने मिलकर पहले डंडे से पीटा फिर...मचा हड़कंप

पुलिस के जांच में होगा खुलासा

आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे नक्सलियों ने स्थानीय वाहन को नुकसान नहीं पहुंचाया है। बेस कैम्प में खड़ी वाहनों में से किराये पर कार्यरत स्थानीय ग्रामीणों के ट्रेक्टर को नक्सलियों ने छोड़ दिया । आरोपियों ने केवल कंपनी और अन्य लोगों की वाहनों को ही निशाना बनाया । इससे पूरी घटना संदेहास्पद लग रही है। हालांकि पुलिसिया जांच में इस बात का खुलासा बाद में हो पाएगा कि ऐसा क्यों किया गया था।

यह भी पढ़े: मॉर्निंग वॉक के दौरान इस हाल में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी