6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

‘जलियांवाला बाग’ में जनरल डायर की भूमिका निभा रहा बस्तर का बेटा, मिली सराहना

Saransh Singh Bastar: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा सेंट्रल विस्टा, कर्तव्य पथ दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित 'कलांजलि' के तहत 15 अप्रैल सायं 7 बजे प्रायोजित नाटक 'जलियाँवाला बाग' मिस्टिक एक्ट, मुम्बई की भव्य प्रस्तुति हुई।

2 min read
Google source verification
'जलियांवाला बाग' में जनरल डायर की भूमिका निभा रहा बस्तर का बेटा

'जलियांवाला बाग' में जनरल डायर की भूमिका निभा रहा बस्तर का बेटा

Saransh Singh Bastar: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा सेंट्रल विस्टा, कर्तव्य पथ दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित 'कलांजलि' के तहत 15 अप्रैल सायं 7 बजे प्रायोजित नाटक 'जलियाँवाला बाग' मिस्टिक एक्ट, मुम्बई की भव्य प्रस्तुति हुई। इस प्रस्तुति में दंतेवाड़ा जिले की व्यापारिक नगरी गीदम के कलाकार सारांश सिंह राजपूत ने भी जनरल डायर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांस्कृतिक सचिव भारत सरकार प्रियंका चंद्रा और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रजिस्ट्रार प्रमोद मोहंती थे और इन्होंने भी सभी पात्रों के अभिनय को सराहा। इसके पूर्व भी सारांश सिंह ने 'जलियांवाला बाग 'नाटक का मंचन अमृतसर में भी किया था। इस प्रस्तुति के निदेशक अशोक बंठिया थे। प्रस्तुति को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में दर्शक उमड़ पड़े। सभी ने प्रस्तुति को सराहा।

यह भी पढ़ें: तालाब में मिली सहायक आरक्षक की लाश, हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

इस नाटक का मंचन हमारे ही प्रदेश के भिलाई नगर में 14 मई को होने जा रहा है। और नगर वासियों को उम्मीद है कि अपने नगर के कलाकार की प्रतिभा को वे अपने क्षेत्र में देखें और उम्मीद है कि इस नाटक का मंचन हमारे दंतेवाड़ा जिले में भी हो। गौरतलब है कि इसके पहले भी सारांश सिंह ने सोनी टीवी पर ' मेरे साई ' और ' गणेशा ' सीरियल में अपने शानदार अभिनय से नगर वासियों को गौरवान्वित कर चुके हैं।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण करने वाले सारांश अनोखी प्रतिभा के धनी है। इससे पहले वे मिस्टर छत्तीसगढ़ व मिस्टर ओजस चुने जा चुके हैं। इसके बाद वे मॉडलिंग, फैशन शो के भी प्रतिभागी बने। और फिर अपनी प्रतिभा और अभिनय के दम पर उन्होंने मेरे साईं और गणेशा सीरियल में काम किया। सारांश सिंह के पिता संजय सिंह व माता संध्या सिंह दोनों ही शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।