shravan mahotsav 2023: 19 वर्ष बाद 59 दिनों का सावन मास, होगा दुर्लभ संयोग, जानें 8 सोमवार का महत्व
दंतेवाड़ाPublished: Jun 29, 2023 07:25:37 pm
Dantewada News: इस बार सावन मास की शुरूआत 04 जुलाई से होने जा रही है। श्रावण मास 04 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक रहेगा यानि की सावन का महिना इस बार एक माह का नहीं बल्कि पूरे 59 दिनों का रहेगा।


19 वर्ष बाद 59 दिनों का श्रावण मास, 8 सोमवार का दुर्लभ संयोग
Sawan Somwar 2023: दंतेवाड़ा। इस बार सावन मास की शुरूआत 04 जुलाई से होने जा रही है। श्रावण मास 04 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक रहेगा यानि की सावन का महिना इस बार एक माह का नहीं बल्कि पूरे 59 दिनों का रहेगा। जिसमें कुल 8 सोमवार पड़ेंगे। यह दुर्लभ संयोग करीब 19 वर्षों बाद बना है। करीब दो माह का श्रावण मास के पडऩे से भक्तों में अपार उत्साह है।