3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई, SBI बैंक मैनेजर और अस्पताल की अकाउंटेंट गिरफ्तार, 66.75 लाख की अनियमितता…

Dantewada News: दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का फर्जी हस्ताक्षर कर DMF की राशि निकालने के मामले में SBI बैंक के मैनेजर और जिला अस्पताल की अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई, SBI बैंक मैनेजर और अस्पताल की अकाउंटेंट गिरफ्तार, 66.75 लाख की अनियमितता…

CG Crime News: जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) और सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद में 66.75 लाख रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है।

सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक दंतेवाड़ा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। शिकायत में बताया गया कि डीएमएफ/सीएसआर मद से 66,75,850 रुपये का भुगतान अनियमित तरीके से किया गया। इस पर थाना दंतेवाड़ा में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

मामले में अब तक यह हुए गिरफ्तार

जांच के दौरान इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह चौहान के साथ अर्पणा चौहान, सौरभ सुद और मोहमद तौसिफ रजा के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी थी। लेकिन अब जांच में भारतीय स्टेट बैंक, दंतेवाड़ा के सीनियर मैनेजर निशांत ठाकुर और सिविल सर्जन कार्यालय की एकाउंटेंट असिस्टेंट सुतापा कुंडू की संलिप्तता भी सामने आई है। इस पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार शाम 5 बजे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

यह भी पढ़े: Sukma Naxal Arrested: आईईडी प्लांट करने वाला एक सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामान बरामद

जांच में और बड़े खुलासे संभव

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस वित्तीय घोटाले में और भी अधिकारी या कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर लेन-देन की बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में और भी दोषियों की संलिप्तता सामने आती है, तो उन पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।