
विश्व म्यूथाई चैम्पियनशिप में टिकेश्वरी ने जीता कांस्य पदक (Photo source- Patrika)
world muay thai championship 2025: छत्तीसगढ़ की प्रतिभावान खिलाड़ी टिकेश्वरी साहू ने अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। टर्की के अंटालिया शहर में 23 मई से 1 जून तक आयोजित विश्व म्यूथाई चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। उनके साथ ही भारत के पुरुष म्यूथाई दल ने भी टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ म्यूथाई एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। टिकेश्वरी साहू एकलव्य खेल परिसर, जावंगा (दंतेवाड़ा) में प्रशिक्षक के रूप में पदस्थ हैं और जिले की होनहार खिलाड़ी हैं। पदक जीतकर देश लौटीं टिकेश्वरी साहू का रायपुर विमानतल में राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन लाल साहू और महासचिव अनीस मेमन ने भव्य स्वागत किया।
world muay thai championship 2025: दंतेवाड़ा जिले में भी उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने उन्हें बधाई देते हुए सहायक खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए।
जिला खेल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा ने कहा कि आने वाले विश्व कप में वे दंतेवाड़ा के कम से कम चार खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में खेल प्रोत्साहन योजना लागू है, और खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए।
Published on:
08 Jun 2025 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
