
घर-घर जाकर बनाए जा रहे ‘वय वंदना कार्ड’ (Photo source- Patrika)
Vaya Vandana Card: वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। शासन की महत्वाकांक्षी वय वंदना योजना के अंतर्गत नगर पंचायत भोपालपटनम में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों के वय वंदना कार्ड बनाए।
इस पहल का उद्देश्य पात्र वृद्धजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिकों को पंजीकृत शासकीय व निजी अस्पतालों में 5 लाख तक का नगद रहित (कैशलेस) उपचार नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।
Vaya Vandana Card: कार्ड निर्माण अभियान में डॉ. चेलापति राव, RHO श्रीलेष कुमार रजनीश, मितानिन पद्मावती गावड़ी, चित्रा गोटे और वासम विजयलक्ष्मी की अहम भूमिका रही। स्वास्थ्य विभाग के जानकारी अनुसार कुल 52 पात्र व्यक्तियों में से 16 के कार्ड बनाए जा चुके हैं, 15 की मृत्यु हो चुकी है, 2 की उम्र 70 से कम पाई गई और 18 शेष हैं, जिनके कार्ड जल्द बनाए जाएंगे।
Published on:
03 Jun 2025 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
