
Dantewada crime news: नगर में संचालित भास्कर दवाखाना नाम से संचालित प्राइवेट क्लीनिक में चंदेनार का एक ग्रामीण इलाज कराने पहुंचा था। क्लीनिक के संचालक द्वारा उसे कोई इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी व एक घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा को दी । इसके बाद तुलिका व ग्रामीण कोतवाली पहुंचे।
यहां क्लीनिक संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया। मृतक परदेशी तेलाम के परिजन ने बताया कि सुबह परदेशी को पेट में दर्द शुरू हुआ। जिसके बाद वे उसे लेकर भास्कर दवाखाना आए थे। यहां उपचार दौरान उसे इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद भी हालत नहीं सुधरी तो संचालक ने उन्हें क्लीनिक से जल्दी जाने को कहा।
परदेशी के परिजन उसे दूसरे डॉक्टर को दिखा पाते उससे पहले परदेशी ने दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर जिपं अध्यक्ष तुलिका ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा की है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि क्लीनिक संचालक द्वारा इलाज करने के बाद कोई पर्ची या रसीद मरीजों को नहीं दी है।
जिससे पता ही नहीं चला कि इलाज के नाम पर क्या इंजेक्शन व दवाइयां दी गई थी। उन्होंने शासन- प्रशासन से कड़ी कारवाई करने की मांग की है। इधर इस मामले पर संचालक लिटन दास का कहना है कि मेरे द्वारा किसी भी ग्रामीण को इंजेक्शन नहीं लगाया गया है और न ही कभी मैं किसी व्यक्ति को इंजेक्शन लगता हूं। चंदेनार के ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेगुनियाद हैं।
Published on:
14 Feb 2024 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
