6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ते के काटने से ग्रामीण की मौत, परिजन बोले – वैक्सीन लगाने के बाद कैसे नहीं बची जान? मचा बवाल

Dantewada News: अपोलो अस्पताल बचेली में रेबिज के चलते रविवार को भांसी के एक ग्रामीण की मौत हो गई । घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification
अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप (फोटो सोर्स- पत्रिका)

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Chhattisgarh News: अपोलो अस्पताल बचेली में रेबिज के चलते रविवार को भांसी के एक ग्रामीण की मौत हो गई । घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों और व्यवस्थापकों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते कहा कि यह मानना मुश्किल है कि कुत्ते के काटने से तुरंत उपचार- वैक्सीन लगाने और 3 खुराक होने के बावजूद भी किसी की मौत हो सकती है ?

अस्पताल प्रबंधन अपनी गलतियों को छुपाने के लिए मृतक को जल्दबाजी में रेफर कर दिया। वहीं विगत 02 दिनों से उपचार की ओपीडी पर्ची को छुपाने का प्रयास करते रहे, मीडिया के पहुंचने के बाद पर्ची को दी गई। जिसके चलते अस्पताल संदेह के दायरे में आता है।

जानें पूरा मामला

घटना 17 जून की बताई जा रही है भांसी निवासी राजू यादव,उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष को कार्य करने के दौरान स्वयं ने काट लिया था परिजनों ने तत्काल बचेली के एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में उपचार कराया जिसके बाद चिकित्सको के द्वारा निर्धारित की गई 04 एंटी रेबिज वैक्सीन में से 3 लगवा ली थी आखरी वैक्सीन से पहले गुरुवार को राजू की तबियत घर मे बिगड़ गई और उसे दौरे पड़ने लगे जिसके चलते परिजनों ने उसे फिर से बचेली के अस्पताल लाये पर यहां से तुरंत मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर कर दिया गया। वहां भी कोई राहत मिलते हुए परिजनों को नज़र नही आया जिसके चलते शनिवार को मरीज को वापस बचेली अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया यहां राविवार को उसकी मौत हो गई।

डोज लगाया गया था

इतने बड़े अस्पताल में रेबिश की सही दवाई तक नही, 03 डोज लगाने के बाद भी मृत्यु हुई, ओपीडी पर्ची में जो दवाई दी गई थी उसमें कोई गड़बड़ी हुई होगी जिसके चलते ही अस्पताल प्रबंधन पर्ची को छुपा रहा है। हम न्याय के लिए कानून की मदद लेंगे। - सुमित्रा यादव (मृतक राजू की पुत्री

नियमानुसार मदद करेंगे

राजू यादव की मौत बेदह दु:खद है परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है हम सभी मरीजो का हर संभव उपचार करते है परिजनों द्वारा ओपीडी पर्ची की मांग की गई थी जिसे हमने उन्हें दे दिया है। दुखी परिवार की नियमानुसार जो भी मदद होगी हम करेंगे। - डॉ श्यामली रॉय, (चिकित्सक प्रशासक, एनएमडीसी अपोलो सेंट्रल हॉस्पिटल


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग