
9 बाइकों के साथ चोर गैंग गिरफ्तार, अलग अलग शहरों से इस शातिराना ढंग से करते थे चोरी
दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया शहर के अतंर्गत आने वाली जिगना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने आरोपियों को 9 बाइकों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही, अबतक आरोपियों से कुल 17 बाइकें बरामद की जा चुकी हैं।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के साथ एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन में जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों से 4 लाख 50 हजार की कीमत की 9 मोटरसाइकलें बरामद की हैं। जिगना पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। जिगना पुलिस ने एक गैंग से चोरी की 9 बाइकें जब्त की है।
यहां से चुराई बाइक्स
9 बाइक में से 1 बाइक सिविल लाइन थाना दतिया, 3 बाइक कोतवाली दतिया , 4 बाइक दिनारा थाना शिवपुरी, 1 बाइक डबरा थाना ग्वालियर से चुराई गई हैं। जिगना थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले आरोपी नरेंद्र उर्फ नारू परिहार पुत्र महेंद्र परिहार उम्र 20 साल ग्राम उद्गावां और दूसरा रोहित परिहार पुत्र मानसिंह परिहार उम्र 22 साल ग्राम उद्गावां के रहने वाले को मूखबिर की सूचना पर सिकंदर अलगी तिराहा से गिरफ्तार किया है।
बदमाशों से हो सकते हैं और भी खुलासे
वहीं, जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बड़ी कारवाई की गई है। उल्लेखनीय है, विगत दिनों जिगना थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई 8 बाइक बरामद की हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बाइक चोरी करने वाले साथीयों के नाम बताए। गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इसी कड़ी में जिगना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिकंदर अलगी तिराहा पर बाइक चोरों को देखा गया। साथ ही तत्काल पुलिस फोर्स को लेकर घेराबंदी कर चोरों को धर दबोचा। आरोपी को हिरासत लिया और पूछताछ करने पर अन्य शहरों से बाइक चोरी करना कबूला। पुलिस का मानना है कि, पूछताछ में आरोपी और भी वारदातों को कबूल सकते हैं।
इस पुलिस टीम ने की कार्रवाई
चोरी की गई बाइको की कीमत तकरीबन 4 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। वहीं, जिगना पुलिस ने चोरों के कब्जे से चंद दिनों में कुल 17 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा , सउनि हरिमोहन यादव , प्र. आर. नरेश छावई , प्र. आर. ब्रजेन्द्र सिंह राजावत, प्र. विनोद सेंगर, आर. राजीव दुबे, आर. दीपेश अमर, आर. शोभाराम धाकड़ , आर. धर्मेन्द्र यादव , आर. ब्रजेश खरते, आर. गिर्राज प्रजापति, आर. हेमराज शिवहरे, आर. सुरेंद्र गौतम की अहम भूमिका रही।
हाथियों का उत्पात, घरों और पेड़ों को किया क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो
Published on:
23 Mar 2022 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
