23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 दिन से हड़ताल पर आशा-ऊषा कार्यक्रता, सरकार से की खास अपील

आशा, ऊषा व आशा सहयोगिनी संघ की हड़ताल 18वें दिन भी जारी, संघ कार्यकर्ता ने कहा- मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगी हड़ताल।

2 min read
Google source verification
News

7 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 दिन से हड़ताल पर आशा-ऊषा कार्यक्रता, सरकार से की खास अपील

दतिया/ पिछले 18 दिनों से अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आशा, ऊषा, आशा सहयोगिनी संघ के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर अब भी अड़िग हैं। यहीं नहीं कार्यकर्ताओं काकहना है कि, जब तक सरकार उनकी मांगों पर पुनर्विचार नहीं करती तक वो इसी तरह हड़ताल पर डटी रहेंगी।

पढ़ें ये खास खबर- अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, लक्की ड्रा से सिलेक्ट होने वालों को मिलेगी TV, फ्रीज, वॉशिंग मशीन


सीताराम सीताराम कहिए का संकीर्तन करते हुए सरकार को जगाने का प्रास

हड़ताल की श्रृंखलाबद्ध गतिविधियों में आज आशा , ऊषा कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी की अनिश्चित कालीन हड़ताल के 18वें दिन दतिया शहर के सीता सागर हनुमान मंदिर के पास अपनी मांगों के लिए आवाज उठाने धरने पर बैठीं और सीताराम सीताराम कहिए का संकीर्तन करती रहीं। कार्यकर्ताओं की मांग है कि, मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से पुनः एक बार अपनी मागों पर गौर करें, साथ ही उसपर उन लोगों के लिये उचित निर्णय लें।

पढ़ें ये खास खबर- जिला अस्पताल में फिर चूहों ने कुतरा शव : पुष्टि करने के लिये परिजन ने जैसे ही हटाई चादर, हालत देखकर बेहोश हुई पत्नी


प्रदर्शन में शामिल हुईं ये सदस्य

शनिवार को प्रदर्शन के दौरान संघ की अध्यक्ष गीता शर्मा, आशा सहयोगिनी निर्मला दिनकर, ममता चौबे, राजेश्वरी कुशवाहा, सुलेखा दाँगी, हरकुंअर कुशवाहा, रजनी सक्सेना, तृप्ति श्रीवास्तव व आशा कार्यकर्ता, रजनी अहिरवार, सुनीता यादव, राधा यादव, कृष्णाराजा परमार, विनीता अहिरवार, साधना वंशकार, पुक्खन प्रजापति, राशि प्रजापति, मालती यादव, रजनी भारती, अर्चना गौतम, हेमलता अहिरवार, वंदना वर्मा, सुनीता अहिरवार, ज्योति भास्कर, किरण रजक, नीतू रजक, गायत्री अहिरवार, रानी अहिरवार, राधा अहिरवार, अंजू तिवारी, किरण प्रजापति, जमुना कुशवाहा, राधा आदिवासी, खुशबू यादव, कमला सेंन, बबीता परिहार, कामिनी प्रजापति, अर्चना रायकवार, मंजू श्रीवास्तव, रानी चौरसिया, रजनी भारती, अर्चना गौतम, सुनीता प्रजापति, रानी लाक्षाकार, सीमा सविता, हेमलता अहिरवार, प्रियंका शर्मा आदि कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल में सम्मिलित रहीं। वहीं मामले को लेकर आशा सहयोगिनी निर्मला दिनकर द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब - जानें इस वीडियो में