
दतिया. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के जिले दतिया में निकाय चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। दतिया जिले की बड़ौनी नगर परिषद में तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। बड़ौनी नगर परिषद विपक्ष विहीन रही और यहां के पूरे 15 के 15 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का परचम फहराते हुए कमल खिलाया। वहीं दतिया नगर पालिका के 36 वार्डों में से 32 वार्ड भाजपा ने जीते हैं।
गृहमंत्री के जिले में कांग्रेस के बुरे हाल
दतिया नगर पालिका के 36 वार्डों में हुए चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 वार्डों में जीत दर्ज की है। बाकी बचे 4 वार्डों में से 3 पर कांग्रेस ने जबकि एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। वहीं दतिया जिले की बड़ौनी नगर परिषद के चुनावों में तो कांग्रेस का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया। 15 वार्डों की बड़ौनी नगर परिषद में सभी 15 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कराई है। जिसके कारण यहां विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो गया है।
नरोत्तम मिश्रा ने जताई खुशी
दतिया नगर पालिका और बड़ौनी नगर परिषद में बीजेपी की शानदार जीत पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए जीते हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक दो ट्वीट कर दतिया जिले की जनता का आभार भी व्यक्त किया।दतिया नगर पालिका के 36 में से 32 वार्ड में बीजेपी की जीत पर नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा..दतिया पर पीतांबरा माई की कृपा बरस रही है। दतिया नगर पालिका के 36 में से 32 वार्ड पर भाजपा को विजय मिली है। दतिया की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और साथी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से यह ऐतिहासिक सफलता संभव हुई है। सभी का बहुत-बहुत आभार।
वहीं बड़ौनी नगर परिषद में कांग्रेस के क्लीन स्वीप को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट में लिखा...दतिया जिले की बड़ौनी नगर पंचायत में भाजपा ने क्लीन स्वीप कर सभी 15 वॉर्ड में जीत दर्ज की है।इस सफलता पर भोपाल स्थित निवास पर दतिया से पधारे साथी कार्यकताओं का मुंह मीठा कर उन्हें जीत की बधाई दी।
Published on:
17 Jul 2022 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
